बाराबंकी — यूपी के बाराबंकी जिले में उस वक्त हड़कंप मच गया जब खुदाई के दौरान अचानक जमीन से बंदूक और तलवरें निकलने लगी. बताया जा रहा है कि समतलीकरण के दौरान एक टीले की खुदाई की जा रही थी तभी यहां से दबी बंदूकें और तलवारें निकली.
वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने खुदाई से निकले सामान को अपने कब्जा में ले लिया. आशंका जताई जा रही है कि यह दुर्लभ बंदूकें और तलवारें सैकड़ों साल पुरानी हैं.जिला प्रशासन ने आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया को इस बारे में रिपोर्ट भेज दी है. फिलहाल प्रशासन ने खुदाई रुकवाकर दो पुलिसकर्मियों को वहां तैनात कर दिया है.
बता दें कि मामला सतरिख थाना क्षेत्र के शेखपुर-बरकतनगर गांव का है. यहां मंगलवार को गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब गांव के किनारे एक टीले की खुदाई के दौरान बंदूकें और तलवारें मिलने की खबर फैली. दरअसल गोमती की तलहटी में स्थित इस गांव के रहने वाले सालिकराम ने अपनी जमीन लखनऊ निवासी अरुण वर्मा को बेच दी थी. खेत के किनारे बड़ा सा टीला था. मंगलवार को वह अपने खेत के समतलीकरण के लिए टीले की खुदाई करवा रहे थे कि अचानक बंदूक और तलवारें निकलने लगीं.
वहीं गांव के बुजुर्गों का कहना है कि गांव बहुत पुराना है. अनुमान लगाया जा रहा है कि बंदूके और तलवारें सैकड़ों साल पुरानी हो सकती हैं. ऐसी भी आशंका है कि अंग्रेजों और भारतीय क्रांतिकारियों के बीच यहां पर युद्ध हुआ हो.फिलहाल पुलिस ने उस सामान को दुर्लभ मानते हुए अपनी हिरासत में ले लिया.