बाराबंकी — यूपी के बाराबंकी जिले में जब एक ही परिवार की 5 मासूम बच्चियां बिना घर वालों को बताये घर से भाग निकली और रात के अंधेरे में घर से दूर 15 किलोमीटर पैदल चलकर शहर मुख्यालय पहुँच गयी ।
गांव से निकलकर अंजान जगह पहुँची इन बच्चियों ने भूख प्यास और थकान के चलते कैसे और कहां गुजारी रात ? फिलहाल पुलिस ने इन बच्चियों को सकुशल बरामद कर उनके घर वालों को सौप दिया हैं। लेकिन एक साथ एक ही परिवार के अलग अलग घर से गायब हुई इन बच्चियों की खोजबीन में न सिर्फ उनका परिवार परेशान था बल्कि पुलिस के लिए भी एक बड़ी चुनौती थी ।
पुलिस को डर था कही ये बच्चियां मानव तस्करी का शिकार तो नही हो गयी ? पुलिस के आलाधिकारी भी बच्चियों के सकुशल बरामदी के लिए अपनी पुलिस टीमें लगा दी थी । जानकर हैरानी होगी आखिर क्यों ये माशूम बच्चियां घर से भागकर 15 किलोमीटर दूर बाराबंकी शहर मुख्यालय पहुँची थी ?
दरअसल बाराबंकी जिले के थाना मसौली अंतर्गत केसरीपुर मजरे त्रिलोकपुर गाँव से गायब हुई इन 5 माशूम बेटीयों के अचानक लापता होने के पीछे की कहानी सबको हैरान कर देने वाली हैं। हैरानी क्यों नहीं वजह जानेंगे आप भी सन्न रह जाएंगे।पुलिस ने फिलहाल इन बच्चियों को उनके परिजनों को सौप दिया हैं लेकिन अचानक घर से निकली ये बच्चियां 7 अप्रैल की शाम घर के पीछे वाली आम की बाग में खेल रही थी और वो देर रात तक घर नही पहुची। रहस्यमयी तरीके से गायब हुई 8 वर्ष की मनीषा और मुस्कान 7 वर्ष की मोना और मीनाक्षी के अलावा लगभग 10 साल की काजल अच्छे खाने की तलाश में घर से निकली हुई थी। इसलिये वो लोग पास के दूसरे गांव भीख मांगने निकल आई।
गांव में अंधेरा था और वापिस घर लौटने का रास्ता भी भटक गई भूख भी लगी थी। ये छोटी मासूम बच्चियां भीख मानते मांगते अपने घर से लगभग 15 किलोमीटर दूर बाराबंकी शहर पहुंच गई उधर जब बच्चियां घर पर नहीं मिली तो घर वालों ने काफी खोजबीन की जब बच्चियों का आसपास कही पता नही चला तो उन लोगों ने पुलिस स्टेशन मसौली में गुमशुदगी दर्ज करवाते हुए पुलिस से जल्द खोजने की गुहार लगाई।वहीं पुलिस ने भी एक साथ 5 नाबालिग बच्चियों के अचानक लापता हो जाने से पुलिस भी सन्न रह गयीं।
फ़िलहाल पुलिस को ये सभी बच्चियां बस स्टॉप पर मिल गयी रात में भीख मांगने से जो पैसे जुटाए थे उन पैसों से जितना खाना मिला उसी से पेट भर लिया और फुटपाथ पर ही सभी सो गई।इस मामले में एसपी अजय साहनी का कहना हैं पुलिस ने सकुशल बरामद कर बच्चियों को परिवार को सौप दिया गया हैं।
(रिपोर्ट-मो अनस साजिद ,बाराबंकी)