IGRS के निस्तारण में तेज़तर्रार IPS अजय साहनी की बाराबंकी पुलिस रही यूपी में नंबर वन

बाराबंकी — उत्तर प्रदेश बाराबंकी के तेज़तर्रार पुलिस कप्तान अजय साहनी के कुशल निर्देशन में बाराबंकी पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है।

मुख्यमंत्री द्वारा संचालित शीर्ष प्राथमिकताओं में शामिल समन्वित शिकायत निवारण प्रणाली (IGRS) के माध्यम से प्राप्त शिकायतों के  निवारण में उत्तर प्रदेश में बाराबंकी को प्रथम स्थान मिला है। उत्तर प्रदेश में आईजीआरएस का निस्तारण में बाराबंकी को प्रथम स्थान मिलने पर लोग बधाई दे रहे हैं।

वहीं बाराबंकी पुलिस की जमकर प्रशंसा भी कर रहे हैं लोगों का कहना है कि आईजीआरएस के माध्यम से की गई शिकायतों का निस्तारण समय रहते कर दिया जाता था इसलिए बाराबंकी को प्रथम स्थान मिला है वही पुलिस अधीक्षक अजय कुमार साहनी को फोन पर भी बधाई दी जा रही है।

अव्वल आने पर बोले पुलिस अधीक्षक

बाराबंकी के पुलिस अधीक्षक अजय कुमार साहनी का कहना था कि आईजीआरएस के निस्तारण में बाराबंकी को अव्वल की श्रेणी में रखा गया है जो काफी प्रशंसा लायक है उनका कहना था कि ये सब मेरे कर्मचारी अधिकारियों के द्वारा कि गई मेहनत का फल है।

जानिए कौन है अजय कुमार साहनी

अजय कुमार साहनी  बाराबंकी के मौके के पुलिस अधीक्षक है इससे पहले वे अलीगढ़ में एसएसपी थे। 2009 बैच के आईपीएस अधिकारी साहनी मूल रूप से महराजगंज के रहने वाले हैं। इन्हें जनवरी में अलीगढ़ से हटाकर लखनऊ स्थित 35वीं बटालियन पीएसी में सेनानायक बनाया गया था। साहनी सिद्धार्थनगर, बिजनौर और आजमगढ़ में भी पुलिस कप्तान रह चुके हैं। आजमगढ़ में इन्हें दो बार एसएसपी रहने का मौका मिला।

शराब कांड में दिखाई थी सक्रियता 

रामनगर के रानीगंज में हुए शराब कांड में पुलिस अधीक्षक अजय कुमार साहनी ने काफी सक्रियता दिखाते हुए तीन मुठभेड़ का सामना किया  जिसमें मुख्य आरोपियों तक पहुंच कर आरोपियों को जेल भेजा। जिसके बाद अभी भी देसी शराब व अंग्रेजी शराब की दुकानों पर छापामारी कर अपराधियों को नीचे दबाने का कार्य कर रहे हैं।

(रिपोर्ट-विकास चौहान,बाराबंकी)

Comments (0)
Add Comment