बाराबंकी–बाराबंकी जिले में लॉकडाउन के बीच जब आज 10 बजे शराब की दुकानें खुली तो शराब के शौकीन लोगों की भीड़ लग गई ।
जिले में एक महिला कोरोना पॉजिटिव होने के बाद ग्रीन जोन ऑरेंज जोन में शामिल हो गया जहां आम दुकानों की तरह यहां लोग लॉक डाउन में सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन कर बकायदा लाइन में लग कर शराब की दुकानों पर लोग दिखाई दिए। लोग एक दो बोतल नही कई लोग तो पूरी तो पूरी पूरी शराब और बियर की पेटी ही भरकर ले जा रहे थे । लोगो ने कहा शराब उनकी जिंदगी में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। लॉक डाउन के 40 दिन गुजरने पर उन्हें जब शराब नही मिली तो उनका शरीर ऐंठने लगा , जिससे उनका मन घर पर नही लग रहा था।
कई लोगो ने बताया टाइम पास करने के लिए शराब उनके लिए मायने रखती हैं जिले में देशी अंग्रेजी और बियर की कुल 396 दुकानें आज खुली हैं जहां पुलिस मौके पर पहुँचकर लोगो को सोशल डिस्टेंसिंग के जरिये शराब बेचने का पालन करवा रहे हैं ।
(रिपोर्ट- जय विजय तीवारी,बाराबंकी)