बाराबंकी– जिले में ड्राइवर की लापरवारी से 30 लोगों की जान उस वक्त खतरे में आ गई, जब टूरिस्ट से भरी बस फैजाबाद हाईवे पर खड़े एक डंपर से जा टकराई। जिससे बस में बैठ सभी लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक आज सुबह तड़के श्रद्धालुओं से भरी एक बस पश्चिम बंगाल से दिल्ली जा रही थी।गाड़ी जब बाराबंकी शहर कोतवाली क्षेत्र में असेनी मोड़ के पास पहुंची तभी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े डंपर से जा भिड़ी। बस में सवार सभी श्रद्धालु नींद में ही थे। जोर का झटका लगते ही चीख-पुकार मच गई।
आसपास के लोग मदद के लिए दौड़े और तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल हुए 30 यात्रियों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां से छह की हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने उन्हें ट्रॉमा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया। हादसे के चलते कई घंटे हाईवे पर यातायात प्रभावित रहा।बाराबंकी शहर कोतवाल धनन्जय सिंह का कहना है कि बस चालक को झपकी आ जाने के कारण हादसा हुआ है। घायलों का इलाज कराया जा रहा है।