बाराबंकीः OLX कंपनी के नाम पर हो रहे फर्ज़ीवाड़े का हुआ भंडाफोड़ 

OLX पर फ़र्ज़ी विज्ञापन डालकर उपभोक्ताओं को सस्ते दाम पर ब्रांडेड एलईडी टीवी खरीदने का देते थे लालच …

बाराबंकी– जिले की पुलिस ने सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा जारी अपराधियों व अपराध पर अंकुश लगाए जाने के उद्देश्य से सक्रिय अपराधियों की धर पकड़ के लिए कमर कस ली है जिसमे सर्विलांस टीम व साईबर सेल लगातार सराहनीय कार्य कर रही है। सर्विलांस टीम व साईबर सेल ने अपने ऐसे ही सराहनीय कार्य के चलते एक ऐसे ठग गैंग का भंडाफोड़ किया है जिसके बारे में शायद ही कभी किसी ने सोचा होगा।

दरअसल मामला बहुत ही हैरतअंगेज़ है जिसमे शातिर ठग olx.in कंपनी पर विज्ञापन के ज़रिए सस्ते दामों पर एलईडी टीवी खरीदने का लालच देकर भोले भाले लोगों को ठगते थे। यह शातिर ठग olx कंपनी पर फ़र्ज़ी विज्ञापन डालकर लोगों को ब्रांडेड कंपनी के एलईडी टीवी खरीदने का लालच देते थे और फिर उन्हें लोकल एलईडी टीवी पर सैमसंग , सोनी , अकाई और अन्य नामी गिरामी कंपनी का मोनोग्राम लगाकर पुणे लोकल असेंबल एलइडी टीवी बेच देते थे सर्वनाश ओ साहिबा सा रे गा मा स्कीम आफ साइबर सेल ने संयुक्त रूप से इस फर्जीवाड़े का खुलासा कर सार्थक के पास से 22 अलग अलग साइज के एलइडी टीवी 31 रिमोट भी बरामद कर गिरफ्तार ठग से पूछताछ में जुट गई है ।

(रिपोर्ट – हुमा हसन, बाराबंकी) 

Comments (0)
Add Comment