बाराबंकीःप्रशासन की मिलीभगत से पूरे गाँव में फैला था बारूद का काला कारोबार

बाराबंकी — यूपी के बाराबंकी में हुए पटाका फैक्ट्री से विस्फोट के बाद पूरे गाँव में एक के बाद एक धमाके से लोगों के बीच दहशत का माहौल पैदा कर दिया हैं।

आरोप हैं की पूरे गाँव के लोग इस अवैध बारूद के काले कारोबार में संलिप्त थे जिसकी जानकारी स्थानीय पुलिस और प्रशासन को भी थी। लेकिन मोटी रकम के आगे मौत का खेल धड़ल्ले से चल रहा था।

बता दें कि ये कोई पहला वाक्या नही हैं जब बारूद से बिस्फोट हुआ हो, पहले भी कई बार हादसे हो चुके हैं बावजूद इसके लोगों को पटाका बनाने का लाइसेंस देने में कोई नियम कानून का पालन नही किया गया और इसी लाइसेंस की आड़ में पूरे गाँव में लोग गोला तमासा बनाने का कुटीर उद्धोग बना लिया जहां आज भी रुक रुक कर धमाके हो रहे हैं।

बाराबंकीःपटाखा फैक्ट्री में जोरदार विस्फोट, दर्जनों घरों में लगी आग 4 की मौत

वहीं स्थानीय लोगों के आक्रोश को देखते हुए मौके पर पीएसी भी तैनात कर दी गयी हैं साथ ही पुलिस फोर्स के जवान भी गाँव मे कैम्प कर रहे हैं। स्थानीय ग्रामीणों और घटना के चश्मदीतों का आरोप हैं हादसे में 4 से 6 लोग मरे हैं जिसमें कुछ लोगों की लाशें पास के तालाब में मिली और अभी भी कुछ लोग दो मंजिला इमारत के मलबे में दबे हुए हैं। वहीं एसपी व डीएम बाराबंकी का कहना हैं सिर्फ अभी तक दो लोगों की मौतें हुई है जबकि 3 लोग घायल है।

(रिपोर्ट-हुमा हसन,बाराबंकी)

Comments (0)
Add Comment