बाराबंकीः सूरत अग्निकांड के बाद जागा प्रशासन, 3 नामचीन कोचिंग सेंटरो पर जड़ा ताला 

बाराबंकी — सूरत में एक कोचिंग सेंटर में हुए दिलदहला देने वाले अग्निकांड के बाद जिला प्रशासन हरकत में आया।

वहीं डीएम के निर्देश में सदर एसडीएम अभय पांडे ने फायर सर्विस के अधिकारी, सीओ सिटी व जीआईसी स्कूल की प्रिंसिपल के साथ शहर की बड़ी और नामचीन कोचिंग संस्थानों में छापेमारी की।

इस छापेमारी के दौरान विद्या क्लासेस, अबेकस और सतगुरु कोचिंग सेंटरों में किसी प्रकार की फायर संबंधी उपकरण व मानक नही पाए गए। जिसको लेकर तीनों कोचिंग सेंटरों पर बड़ी कार्यवाई करते हुए छात्रों की पढ़ाई रुकवा कर सीज कर दिया गया। उधर जिला प्रशासन के एक्शन के बाद कोचिंग संचालकों में हड़कम्प मचा हुआ है।

वहीं एसडीएम अभय पांडे ने बताया कि सूरत की घटना के बाद जिलाधिकारी के निर्देश पर टीम गठित कर तहसील स्तर पर संचालित कोचिंग सेंटरों की सुरक्षा व अन्य सभी प्रकार से जांच की जा रही है। जो भी मानक के अनुरूप संस्थान पाए जायेंगे उनके विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाई की जाएगी।

बता दें कि गुजरात के सूरत में एक कोचिंग सेंटर में लगी भीषण आग में करीब 20 छात्रो की जान चली गयी थी जिसके बाद से पूरे देश में कोचिंग सेंटरो पर छापेमारी की जा रही है वहीं मानक के अनुरुप पाये जाने पर उचित कार्यवाई भी प्रशासन द्वारा कि जा रही है।

(रिपोर्ट-विकास चौहान,बाराबंकी)

Comments (0)
Add Comment