बाराबंकी — उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के रानीगंज इलाके में जहरीली शराब पीने से 12 लोगों की मौत हो गई। इनमें चार लोग एक ही परिवार से हैं। ग्रामीणों के मुताबिक, मृतकों ने दानवीर सिंह की दुकान से शराब ली थी।
शराब पीने के बाद लोगों को दिखना बंद हो गया था। इलाज के दौरान आज सुबह तक 12 लोगों की मौत हो चुकी है हालांकि मौतों की संख्या की अभी आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हुई है। एक दर्जन से ज्यादा लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है। बता दें कि इसी साल फरवरी में भी यूपी के सहारनपुर और आसपास के इलाकों में जहरीली शराब ने करीब 50 लोगों की मौत हुई थी।
गांव में चल रही नकली शराब की फैक्ट्री मृतकों में से चार लोग एक ही परिवार के सदस्य हैं, तीन भाई रमेश गौतम, मुकेश, सोनू के साथ उनके पिता छोटेलाल की मौत हो गई। रमेश की पत्नी रामावती ने बताया कि घर में शव को कंधा देने वाला भी कोई नहीं बचा। ग्रामीणों का आरोप है कि दानवीर सिंह की नकली शराब बनाने की एक अवैध फैक्ट्री है। यह नकली शराब उनकी सरकारी ठेके वाली दुकान पर बेची जाती है।
(रिपोर्ट-विकास चौहान,बाराबंकी)