आगरा–आगरा के न्यायालय परिसर में कल हुई यूपी बार काउंसिल अध्यक्ष दरवेश यादव की हत्या मामले में सीएम योगी के सख्त होने के बाद आगरा डीएम और एसएसपी अपनी फॉर्म में आ गए हैं।
कल हुए कत्लेआम के बाद आगरा डीएम एनजी रवि कुमार व एसएसपी आगरा जोगिंद्र सिंह घटनास्थल निरीक्षण करने पहुंचे। उन्होंने करीब 2 घंटे तक घटना स्थल का लिया जायजा। घटना में एफआईआर के बाद पुलिस ने शुरुआती जांच में पाया कि घटना के समय एक पुलिस इंस्पेक्टर की भी वहां मौजूदगी थी। फिलहाल आगरा पुलिस उस इंस्पेक्टर से पूछताछ कर रही है। इंस्पेक्टर मृतिका दरवेश यादव का करीबी बताया जा रहा है।
एक तरफ चल रही थी कानून व्यवस्था पर मीटिंग, दूसरी तरफ बार काउंसिल अध्यक्ष की हत्या
बता दें महिला अधिवक्ता दरवेश को कल साथी वकील मनीष शर्मा ने कचहरी परिसर में सरेआम गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया था। उसके बाद मनीष शर्मा ने खुद को भी गोली मार ली थी। मनीष शर्मा मेदांता अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहा है। मनीष शर्मा और दरवेश यादव में काफी समय से विवाद चला आ रहा था। हालांकि घटना के बाद से सीएम योगी ने सख्त रूख अख्तियार किया था, जिसके बाद पुलिस सभी पहलुओं की जांच में जुटी हुई है। वही एसएसपी डीएम के निरीक्षण के दौरान वकीलों ने दीवानी परिसर में सुरक्षा की मांग भी की।