दिसंबर के महीने में इतने दिनों तक बंद रहंगे बैंक! यहां देखें छुट्टियों की पूरी लिस्ट

अगर आपको बैंक का कोई भी जरुरी काम हो तो उसे इसी महीने में निपटा लें।

अगर आपको बैंक का कोई भी जरुरी काम हो तो उसे इसी महीने में निपटा लें। दरअसल,  दिसंबर के महीने में पूरे 16 दिन तक बैंक बंद रहेंगे। ऐसे में अगर आप दिसंबर में बैंक का कोई भी काम करना चाहते है तो जाने से पहले छुट्टियों की लिस्ट एक बार जरूर चेक कर लें। क्योंकि दिसंबर साल का आखिरी महीना है और यह क्रिसमस और नए साल की छुट्टियों का समय होता है।  वही अगर आप बैंक के छुट्टियों के बारे में जान लेंगे तो आपको बार-बार बैंकों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे।  आइए आपको बताते है किस दिन बैंकों में काम बंद रहेंगे।

 देश भर में बंद रहेंगे बैंक:

हालांकि,क्रिसमस की तरह,राज्य-विशिष्ट क्षेत्रीय अवकाश केवल संबंधित राज्य में लागू होते हैं।भारत में सभी निजी और सरकारी बैंक सभी रविवार और दूसरे शनिवार और चौथे शनिवार को बंद रहते हैं।  इस महीने,दूसरा शनिवार 12 दिसंबर को पड़ेगा और चौथा शनिवार 26 दिसंबर को होगा ।

 बैंक अवकाश

3 दिसंबर  से शुरू हो जायंगे बैंको के अवकाश-  फेस्ट ऑफ सेंट फ्रांसिस जेवियर (पणजी में बैंक बंद)

5 दिसंबर – रविवार (साप्ताहिक अवकाश)

11 दिसंबर – शनिवार (महीने का दूसरा शनिवार)

12 दिसंबर – रविवार (साप्ताहिक अवकाश

18 दिसंबर – यू सो सो थाम की डेथ एनिवर्सरी (शिलॉन्ग में बैंक बंद)

19 दिसंबर – रविवार (साप्ताहिक अवकाश)

24 दिसंबर – क्रिसमस फेस्टिवल (आइजोल में बैंक बंद)

25 दिसंबर – क्रिसमस (बेंगलुरु और भुवनेश्वर को छोड़कर सभी जगह बैंक बंद) शनिवार, (महीने का चौथा शनिवार)

26 दिसंबर – रविवार (साप्ताहिक अवकाश)

27 दिसंबर – क्रिसमस सेलिब्रेशन (आइजोल में बैंक बंद)

30 दिसंबर – यू कियांग नॉन्गबाह (शिलॉन्ग में बैंक बंद)

31 दिसंबर – न्यू ईयर्स इवनिंग (आइजोल में बैंक बंद)

 

ये भी पढ़ें..प्‍यार की सजा: पापी पिता ने बेटी से पहले पूछा- शादी क्यों की? फिर किया रेप और मार डाला

ये भी पढ़ें.. ढ़ाबे पर थूक लगाकर रोटी बनाता था ये शख्श, वीडियो हुआ वायरल

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

ATm remain openbank closebank closedbank holiday listbank holidaysbank holidays in 2021bank holidays in Decemberbanking news in hindibanking sectorsbanking serviceskaunse bank band rhengelist of bank holidays 2021netbankingRBIदिसंबर में कितने दिन बंद रहेंगे बैंकदिसंबर में बंद रहेंगे बैंकदिसंबर में बैंकों की छुट्टियांबैंक की छुट्टीबैंक बंदबैंक रहेंगे बंदबैंकों की छुट्टियां bank holidays near me
Comments (0)
Add Comment