एटा–जिले की पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। जनपद एटा में डेढ़ साल पूर्व एन एच 91 हाइवे पर दिन दहाड़े हुई 30 लाख की बैंक डकैती का मास्टर माइंड पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार हो चुका है।
बता दे एटा में डेढ़ साल पूर्व एन एच 91 हाइवे पर दिन दहाड़े हुई 30 लाख की कैनरा बैंक डकैती में वांछित,मैनपुरी की कैनरा बैंक डकैती,सहारन पुर,अमरोहा में हुई बैंक लूट और डकैती का मास्टर माइंड गगन सोलंकी पुत्र राजकुमार सोलंकी निवासी जैथरा एटा थाना जैथरा का निवासी है। इस पर 25 हजार का इनाम भी रखा गया था। पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दरियावगंज तिराहे के समीप से 25 हजार के इनामी के पास से बुलेट मोटरसाईकल और एक 315 बोर का अवैध तमंचा सहित 2 जिंदा कारतूस व एक खोखा कारतूस बरामद किया है। ये शातिर बैंक डकैती के आरोपी एटा बैंक डकैती कांड में 25 हजार का इनामी है,और कई जनपदों में बैंक डकैती,लूट कांडों में वांछित चल रहा है।
रिपोर्ट- आर.बी.द्विवेदी, एटा