स्पोर्ट्स डेस्क — बांग्लादेश की महिला क्रिकेट टीम ने रविवार को खेले गए टी-२० एशिया कप के रोमांचक मुकाबले में छह बार के चैम्पियन भारत को हराकर खिताब पर कब्जा कर लिया.रोमांच से भरे इस मैच में बांग्लादेश को जीत के लिए आखिरी गेंद तक संघर्ष करना पड़ा.
भारत के अलावा पहली बार किसी अन्य देश ने यह खिताब जीता है. राउंड रोबिन लीग में भी भारत को हराने वाली बांग्लादेश टीम ने 20 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 113 रन बनाकर भारत पर तीन विकेट की जीत के साथ चैम्पियन बनने का गौरव हासिल किया. बांग्लादेश की ओर से निगार सुल्ताना ने सबसे अधिक 27 और रुमाना अहमद ने 23 रन बनाए.
वहीं भारत की ओर से पूनम यादव ने नौ रन देकर चार विकेट लिए जबकि कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 19 रन देकर दो सफलता हासिल की.इससे पहले, भारत ने कप्तान हरमनप्रीत कौर (56) की शानदार अर्धशतकीय पारी की बदौलत भारत नौ विकेट पर 112 रन बनाए थे. बांग्लादेश की ओर से खादिजा और रुमाना ने दो-दो विकेट लिए थे.