Banda Transport Department, बांदाः हर साल की तरह इस वर्ष भी उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, जिसके चलते पूरे प्रदेश के जिलों को अलग-अलग लक्ष्य दिए गए हैं। वहीं 20 जुलाई को होने वाले वृक्षारोपण महाअभियान की सफलता के लिए वन विभाग पूरी तरह से जुटा हुआ है। इसके तहत यूपी के सीमावर्ती जिलों में व्यापक वृक्षारोपण कार्यक्रम निर्धारित हैं।
बांदा में 6,300 वृक्षारोपण का लक्ष्य
ऐसे में सीमावर्ती जिलों से सटे करीब 35 जिलों में तैयारियां जोरों पर हैं। अगर बांदा जिले की बात करें तो जिले के सभी विभागों को अलग-अलग लक्ष्य दिए गए हैं। जिसके संबंध में आज हमने बांदा परिवहन विभाग (Banda Transport Department) के अधिकारियों से बात की तो उन्होंने बताया कि हमारे विभाग को 63 सौ पौधे लगाने का लक्ष्य दिया गया है।
जिसके लिए हमने जिले के तिंदवारी विधानसभा के अंतर्गत कुकुआखास, कुरसेजा धाम, बीडीआई सेंटर को चिन्हित किया है, हमारा विभाग 20 तारीख को सुबह 7 बजे से तीनों स्थानों पर वृक्षारोपण करेगा। अगर पौधों के रखरखाव की बात करें तो विभाग के अधिकारी और कर्मचारी समय-समय पर उनकी सुरक्षा व्यवस्था भी देखें ताकि भविष्य में यह पौधे एक विशाल वृक्ष का रूप ले सकें।
(रिपोर्ट-दुर्गेश कश्यप)
ये भी पढ़ेंः- UP Weather: यूपी में झुलसाती गर्मी से मिलेगी राहत ! तीन दिन बाद सुहावना होगा मौसम
ये भी पढ़ें: IPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स को तगड़ा झटका, ऋषभ पंत पर लगा इतने मैचों का प्रतिबंध, जानें वजह
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)