नई दिल्ली– राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) पर्यावरण को शुद्ध रखने के लिए हर तरह से प्रयासरत दिख रही है। अभी हाल ही में एनजीटी ने अमरनाथ गुफा की पवित्रता बनाए रखने के लिए पवित्र शिवलिंग के सामने जयकारे और मंत्रोच्चार की जगद शांति बनाए रखने को कहा है।
इसी कड़ी में एनजीटी ने शुक्रवार को गंगा नदी के किनारे स्थित हरिद्वार के हर की पौड़ी घाट, ऋषिकेश और उत्तरकाशी के ऊपरी इलाकों में प्लास्टिक के प्रयोग पर बैन लगा दिया। एनजीटी ने इन जगहों पर प्लास्टिक बैग के साथ प्लास्टिक के बने सामानों जैसे- प्लेट, चम्मच आदि पर भी बैन लगाया है। एनजीटी ने इस आदेश का उल्लंघन करने वालों पर 5 हजार रुपये का जुर्माना लगाने का आदेश दिया है।
बता दे कि इससे पहले एनजीटी ने अमरनाथ गुफा में श्रद्धालुओं को शांति बनाए रखने का आदेश दिया था। इस आदेश में अमरनाथ गुफा में पवित्र शिवलिंग के सामने जयकारे और मंत्रोच्चार की जगद शांति बनाए रखने को कहा गया है। एनजीटी ने कहा है कि केवल अमरनाथ गुफा में पवित्र शिवलिंग के सामने शांति बनाए रखने की बात कही है, दूसरे हिस्सों में ये लागू नहीं होगा। एनजीटी ने आगे कहा कि अमरनाथ यात्रा के दौरान आखिरी चेक पोस्ट के बाद एक ही पंक्ति में श्रद्धालुओं को भेजने का फैसला लागू रहेगा। वन-वे पंक्ति को बनाए रखा जाएगा।’