लखनऊ–चुनाव आयोग की तरफ से लगाए गए 72 घंटे का बैन खत्म होने के बाद यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बजरंग बली के दर्शन किए और पूजन कर प्रसाद लिया।
आज हनुमान जयंती के दिन अलीगंज स्थित पुराने हनुमान मंदिर में मुख्यमंत्री ने दर्शन किए। सीएम योगी ने कहा है कि हिंदू उनकी धार्मिक पहचान है और लोकतांत्रिक मूल्यों के तहत उन्होंने चुनाव आयोग के आदेश का सम्मान किया। इसके साथ ही योगी ने ट्वीट में कहा कि उनके मंदिर दर्शन को सियासत से जोड़कर नहीं देखा जाना चाहिए। बता दें कि एक चुनावी सभा में बजरंग बजी और अली वाले बयान को लेकर आयोग ने योगी के प्रचार करने पर प्रतिबंध लगाया था।
योगी ने हनुमान जयंती की बधाई देते हुए कहा, ‘हनुमानजी में मेरी अटूट आस्था है और संकटमोचन में इस आस्था के बीच कोई नहीं आ सकता उनका दृढ़ संकल्पित, समर्पित जीवन मेरे लिए एक प्रेरणास्रोत है। नासै रोग हरै सब पीरा, जो सुमिरै हनुमत बलबीरा। अतुलित भक्ति और अपरिमित शक्ति के प्रतीक श्री हनुमानजी की जयंती पर सभी को शुभकामनाएं।’
बता दें कि मुख्यमंत्री पर चुनाव प्रचार करने पर लगी रोक की मियाद शुक्रवार सुबह समाप्त हो गई। योगी आज संभल, फिरोजाबाद, इटावा और मिश्रिख संसदीय क्षेत्रों में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। वहीं, हनुमान जन्मोत्सव को लेकर मंदिरों में कल रात ही तैयारियां पूरी कर ली गई थीं और शुक्रवार सुबह से ही भजन-कीर्तन का सिलसिला शुरू हो गया।