बलरामपुरः लाॅक डाउन के दौरान नियमों का उल्लंघन करना नपाप अध्यक्ष के प्रतिनिधि शाबान अली को महंगा पड़ गया। कोतवाली नगर में शाबान अली सहित 15 अन्य लोगों के विरूद्ध लाॅक डाउन के उल्लंघन (violation) का मुकदमा दर्ज किया गया है।
बता दे की बुधवार को पुलिस टीम गस्त पर थी। कोतवाली नगर के सराय फाटक मोहल्ले के पास पुलिस टीम को देखकर भगदड़ मच गया। भगदड़ के दौरान मची अफरा तफरी में एक सब्जी का ठेला पलट गया था। जिसपर शाबान अली व उनके समर्थक सड़क पर ही धरने पर बैठ गए थे।
ये भी पढ़ें..Corona: यूपी में 77 नए केस मिले, 40 लोगों की मौत, यहां देखें पूरी लिस्ट…
लाॅक डाउन का उल्लघंन पड़ा मंहगा
जिले में लाॅकडाउन का पालन करवाने के पुलिस लगातार गस्त कर रही है। पुलिस लोगों से घरो में रहने के साथ साथ बाहर निकलने पर मास्क व शारीरिक दूरी बनाकर रहने के लिए अपील कर रही है। नगर के सरायफाटक क्षेत्र के पास लगातार अधिक भीड़ जमा होने की शिकायत मिल रही थी। बीते बुधवार को भी पुलिस को सूचना मिली सराय फाटक क्षेत्र में भीड़ अधिक है और लाॅक डाउन का अनुपालन नहीं हो रहा है।
शिकायत मिलने पर मौके पर पुलिस टीम पहुंच गई। पुलिस को देखकर वहां भगदड़ मच गई। भगदड़ में दुकानदार शकील का ठेला पलट गया। जिसपर नपाप अध्यक्ष प्रतिनिधि शाबान अली पुलिस का विरोध करते हुए धरने पर बैठ गए थे। जिसपर पुलिस शाबान सहित 15 अन्य लोगों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस की कार्रवाई बनी चर्चा का विषय
पुलिस की कार्यशैली का विरोध करते हुए शाबान अली व उनके समर्थक धरने पर बैठ गए थे। ऐसे में पुलिस ने त्वरित कार्यवाही क्यों नही की यह चर्चा का विषय बना हुआ है। लोगों का कहना है कि जहां आम नागरिकों पर लाॅक डाउन के उल्लंघन (violation) पर पुलिस त्वरित कार्यवाही करती है तो ऐसे में शाबान अली के धरना देने पर पुलिस मूक दर्शक क्यों बनी रही। वहीं सूत्रों की माने तो कई नागरिकों द्वारा इसकी सूचना ट्विटर व अन्य सोशल मीडिया के माध्यम से उच्चाधिकारियों तक पहुंचाई गई थी। उच्चाधिकारियों के मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया हैै।
ये भी पढ़ें..जमीनी विवाद में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या
(रिपोर्ट- सुजीत कुमार, बलरामपुर)