बलरामपुर दबंगों ( Dabangan) की दबंगई कुछ इस तरह से हावी हुई कि दो युवकों को लोहे की रॉड व कुदाल से हमला बोलकर मरणासन्न कर दिया।घटना को अंजाम देकर अभियुक्त मौके से फरार हो गए हैं।
ये भी पढ़ें..बहराइचः दरोगा-सिपाही समेत 3 और कोरोना पॉजिटिव
मिली जानकारी के अनुसार मामला देहात कोतवाली के ग्राम पंचायत लाल नगर पांडे पुरवा का है। जहां गांव के ही दो युवक अखिलेश पांडे एवं संदीप कुमार पांडे पुत्र रघुनाथ पांडे से घर के सामने मिट्टी के मामले को लेकर विपक्षी विश्वनाथ पांडे पुत्र स्वर्गीय ब्रिज बहादुर पांडे, सदानंद पांडे ,शिव कुमार पांडे, पुत्र गण विश्वनाथ पांडे, मोहित पांडे, पुत्र सदानंद पांडे ने एकमत होकर पीड़ित के घर पहुंचकर उन्हीं के घर के सामने मिट्टी के मामले को लेकर अखिलेश पांडे से कहासुनी हो गई।
लोहे की रॉड व कुदाल से किया हमला
अखिलेश पांडे ने मिट्टी ना निकालने एवं गलत कार्य का विरोध करने पर दबंगों ( Dabangan) ने मौके पर पंपिंग सेट के पड़े हुए लोहे का रॉड एवं कुदाल से हमला बोल दिया। 4 दबंगों ( Dabangan) ने पीड़ित को मरणासन्न कर दिया। जिस पर घर के थोड़ी ही दूर पर मौजूद छोटे भाई संदीप पांडे व बड़े भाई को बचाने आए तो उन पर भी दबंगों ने हमला बोलकर मरणासन्न कर दिया है । इतने से जब मन नहीं भरा तो अखिलेश पांडे की पत्नी एवं उनके बच्चे व भाई प्रदीप पांडे पर हमला बोलते हुए उनको भी जख्मी कर दिया है।
एक युवक की हालत गंभीर…
दोनों युवक को मरणासन्न हाल में छोड़ कर अभियुक्त गण मौके से फरार हो गए। गांव वालों ने डायल हंड्रेड एवं 108 एंबुलेंस बुलाकर तत्काल घायलों को संयुक्त चिकित्सालय भेजा है। जहां पर उनकी स्थिति काफी नाजुक है । सर में एवं शरीर में काफी चोट आने के कारण उनकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है। इस घटना की जानकारी होते ही मौके पर पहुंचे सीओ सिटी राधा रमण सिंह व देहात कोतवाल तत्काल पहुंचकर मामले को संज्ञान में लेकर पीड़ित पक्ष से तहरीर ले ली है ।
क्या कहते है जिम्मेदार
सदर क्षेत्राधिकारी राधा रमण सिंह ने कहा कि किसी भी सूरत मे हमलावर बख्शे नहीं जाएंगे उन्होंने कहा कि हमलावरों के विरुद्ध जानलेवा हमला करने के मामले की प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पुलिस अभियुक्तों की तलाश कर रही है।
ये भी पढ़ें..पीड़िता ने एसएसपी से लगाई गुहार