बलरामपुर में ड्राइवर की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा होते होते बच गया। बलरामपुर से बढ़नी जा रही रोडवेज बस के इंजन में आग लग गई। आग लगने से यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन में यात्रियों ने इमरजेंसी गेट से कूद कर अपनी जान बचाई।
ये भी पढ़ें..पुलिस को बड़ी सफलता, हिस्ट्रीशीटर रेहान गिरफ्तार
बता दें कि घटना है कोतवाली देहात के बेलहा मोड की। जहां उत्तर प्रदेश परिवहन की यूपी 47 टी 2722 नंबर की रोडवेज बस बलरामपुर से बढ़नी जा रही थी। बस में करीब 35 यात्री सवार थे। बलरामपुर से चली रोडवेज बस बेलहा मोड़ पहुंची ही थी कि अचानक बस के इंजन में आग लग गई।
अचानक आग लगने से मचा अफरा-तफरी
आग लगने से बस का अगला हिस्सा आग की चपेट में आग गया। इंजन में लगी आग से बस में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। बस में आग लगता देख ड्राइवर ने बस को सड़क किनारे पटरी पर रोक दिया।बस रुकते ही यात्रियों ने इमरजेंसी गेट से बाहर कूदकर अपनी जान बचाई।
बस में लगा आग देखकर स्थानीय लोग मौके पहुँचे।और आग बुझाने की कोशिश की लेकिन हवा तेज होने की वजह से आग पर काबू नही पाया जा सका।घटना की सूचना पर पहुँची पुलिस व दमकल कर्मियो की मदद से स्थानीय लोगो ने आग पर काबू पाया।इस घटना में सभी यात्री बाल बाल बच गए और बड़ा हादसा होने से बच गया।
ये भी पढ़ें..कानपुर एकाउंटरः एक्शन में SSP, चौबेपुर थाने में 10 कॉन्स्टेबल का तबादला
(रिपोर्ट- सुजीत कुमार, बलरामपुर)