बलियाः प्लेटफार्म पर यात्री की दर्दनाक मौत 

बलिया –रेलवे स्टेशन पर देर रात उत्सर्ग एक्सप्रेस में चढ़ते वक़्त पैर फिसल जाने से एक यात्री प्लेटफार्म और ट्रैन की बोगी के बीच फस गया । घंटों चले रेस्क्यू के बाद घायल यात्री को बाहर तो निकाल लिया गया पर जिला चिकत्सालय ले जाते हुए यात्री की मौत हो गई।

बलिया रेलवे स्टेशन पर देर रात उस समय अफरातफरी मच गई जब प्लेटफार्म नंबर 1 पर टाटा छपरा उत्सर्ग एक्सप्रेस पर चढ़ते हुए एक यात्री नीचे गिर गया। दरसल भीड़ होने की वजह से यात्री ने जैसे ही ट्रैन में घुसने की कोशिश की उसका पैर  फिसलगया और संतुलन खोते ही यात्री ट्रैन और प्लेटफार्म के बीच फस गया । यात्री को बचाने के लिए आरपीएफ और जीआरपी ने रस्क्यू शुरू किया और प्लेटफार्म को ड्रील मशीन से काटकर घायल यात्री को बाहर निकाला गया ।

हालांकि घंटों चले रेस्क्यू के बावजूद घायल यात्री को जिलाचिकत्सालय ले जाते हुए उसकी मौत हो गई । मृतक यात्री बलिया शहर का रहने वाला था ।फिलहाल RPF द्वारा परिजनों को सूचना दे देने के बाद  शव को कब्जा में लेकर चिकित्सको ने शव को पोस्मार्टम के लिए भेज दिया ।

(रिपोर्ट-मनोज चतुर्वेदी,बलिया)

Comments (0)
Add Comment