लखनऊ — पूर्व बाहुबली सांसद अतीक अहमद ने वाराणसी संसदीय सीट से पीएम नरेन्द्र मोदी के खिलाफ चुनाव मैदान में उतरने की तैयारी कर रहा है।इ
सके लिए अतीक अहमद ने इलाहाबाद की एमपी-एमएमए स्पेशल कोर्ट में अर्जी देकर जमानत मांगी है। हालांकि कोर्ट ने इस अर्जी पर 29 अप्रैल यानी आज सुनवाई करेगी।
दरअसल बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन ने शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस कर इस बात की जानकारी दी। अतीक अहमद की पत्नी ने बताया कि शिवपाल यादव की पार्टी प्रगतिशील समाजवादी पार्टी से चुनाव लड़ने से इनकार किया।
बता दें कि स्पेशल कोर्ट में अतीक के खिलाफ विचाराधीन 26 मामलों की सुनवाई चल रही है। अतीक के वकीलों दयाशंकर मिश्र और राधेश्याम पांडेय की ओर से दाखिल की गई इस अर्जी में कहा गया है कि अतीक ने वाराणसी संसदीय सीट से चुनाव लड़ने के लिए नामांकन पत्र भी ले लिया है। लेकिन जेल में होने के कारण वह चुनाव प्रचार नहीं कर पाएंगे। इसलिए उसे तीन सप्ताह की अंतरिम जमानत (परोल) दी जाए।