बहराइच – गोंडा मार्ग पर सोमवार भोर में सड़क किनारे खड़े ट्रक में एक ट्रैवलर जीप घुस गई जिससे जीप पर सवार पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में 8 लोग घायल हैं , जिन्हे सीएचसी पयागपुर में भर्ती कराया गया है।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रैवलर वाहन के परखच्चे उड़ गए। पुलिस अधीक्षक ने बताया की हादसे में मृत मजदूरों के शव का पोस्टमार्टम करा आगे की कार्यवाही की जा रही है ।
ये भी पढ़ें..अनलॉक-4 की गाइड लाइन जारी, जानें क्या खुलेगा और क्या रहेगा बंद…
खड़े ट्रक से टकराई जीप
बता दें कि बिहार के सिवान से मजदूरों को लेकर पंजाब जा रही ट्रेवलर जीप पयागपुर इलाके सुकई पुरवा तिराहे के पास सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई । लोगों की चीख पुकार सुनकर आस पास के लोग मौके पर पहुंचे लेकिन घायलों को बाहर नही निकाल सके । सूचना पर पयागपुर पुलिस मौके पर पहुँची और गाड़ी में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया । हादसे में पांच मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई घायलों को पयागपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है ।
पुलिस अधीक्षक विपिन मिश्रा ने बताया की ये सभी लोग बिहार के सिवान जनपद से पंजाब जा रहे थे । हादसे में पांच मजदूरों की मौत हुई है । सभी का पोस्टमार्टम कराकर आगे की कार्यवाही की जा रही है ।
ये भी पढ़ें..UP में सख्त होगी साप्ताहिक बंदी, CM योगी ने दिए कड़े निर्देश
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। )
(रिपोर्ट- अनुराग पाठक,बहराइच)