बहराइचः ग्रामीणों ने दो तेंदुओं को उतारा मौत घाट

बहराइचः कतर्निया वन्य क्षेत्र के दो अलग अलग ग्रामो में आज दोपहर तेंदुए ने कुछ ग्रामीणों (Villagers) पर हमला कर दिया । हमले की सूचना पर काफी संख्या में एकत्रित ग्रामीणों ने दोनों तेंदुओं को घेर कर लाठी डंडों व भालों से हमलाकर दोनों को मौत के घाट उतार दिया । दो तेंदुए की मौत की जानकारी पर पहुंचे फील्ड डायरेक्टर संजय पाठक ने हमले में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की बात कही है ।

ये भी पढ़ें..Corona: महामारी काल में भीगा सैकड़ो बोरा गेहूं…

कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के सुजौली रेंज व ककरहा रेंज के मंझरा व धनियाबेली ग्राम में आज दोपहर दो तेंदुए आबादी में घुस आये । इस दौरान खेत मे काम कर रहे कुछ ग्रामीणों पर उन्होंने हमला बोल दिया शोर सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों (Villagers) ने दोनों तेंदुए को खेत मे घेर लिया । और लाठी डंडों से पीट पीट कर अधमरा कर दिया। काफी संख्या में ग्रामीणों (Villagers) की और से तेंदुए को घेरे जाने की सूचना पर दुधवा फील्ड डायरेक्टर संजय पाठक व डी एफ ओ जी पी सिंह वन कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे लेकिन तब तक दोनों तेंदुओं की मौत हो चुकी थी ।

फील्ड डायरेक्टर संजय पाठक ने बताया की वन्य क्षेत्र के दो अलग अलग ग्रामों में आज ग्रामीणों ने दो तेंदुए की पीट पीट कर हत्या कर दी । इस मामले में वन्य जीव अधिनियम के तहत मामला दर्जकर हमले में शामिल ग्रामीणों की पहचान की जा रही है ।

ये भी पढ़ें..बलरामपुर में कोरोना का पहला मामला आया सामने

(रिपोर्ट- अनुराग पाठक, बहराइच)

bahraichkill leopardsvillagers
Comments (0)
Add Comment