बहराइचः ग्रामीणों ने दो तेंदुओं को उतारा मौत घाट

बहराइचः ग्रामीणों ने दो तेंदुओं को उतारा मौत घाट

बहराइचः कतर्निया वन्य क्षेत्र के दो अलग अलग ग्रामो में आज दोपहर तेंदुए ने कुछ ग्रामीणों (Villagers) पर हमला कर दिया । हमले की सूचना पर काफी संख्या में एकत्रित ग्रामीणों ने दोनों तेंदुओं को घेर कर लाठी डंडों व भालों से हमलाकर दोनों को मौत के घाट उतार दिया । दो तेंदुए की मौत की जानकारी पर पहुंचे फील्ड डायरेक्टर संजय पाठक ने हमले में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की बात कही है ।

ये भी पढ़ें..Corona: महामारी काल में भीगा सैकड़ो बोरा गेहूं…

कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के सुजौली रेंज व ककरहा रेंज के मंझरा व धनियाबेली ग्राम में आज दोपहर दो तेंदुए आबादी में घुस आये । इस दौरान खेत मे काम कर रहे कुछ ग्रामीणों पर उन्होंने हमला बोल दिया शोर सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों (Villagers) ने दोनों तेंदुए को खेत मे घेर लिया । और लाठी डंडों से पीट पीट कर अधमरा कर दिया। काफी संख्या में ग्रामीणों (Villagers) की और से तेंदुए को घेरे जाने की सूचना पर दुधवा फील्ड डायरेक्टर संजय पाठक व डी एफ ओ जी पी सिंह वन कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे लेकिन तब तक दोनों तेंदुओं की मौत हो चुकी थी ।

फील्ड डायरेक्टर संजय पाठक ने बताया की वन्य क्षेत्र के दो अलग अलग ग्रामों में आज ग्रामीणों ने दो तेंदुए की पीट पीट कर हत्या कर दी । इस मामले में वन्य जीव अधिनियम के तहत मामला दर्जकर हमले में शामिल ग्रामीणों की पहचान की जा रही है ।

ये भी पढ़ें..बलरामपुर में कोरोना का पहला मामला आया सामने

(रिपोर्ट- अनुराग पाठक, बहराइच)

bahraichkill leopardsvillagers
Comments (0)
Add Comment