यूपी पलिस के सिपाही का घूस (रिश्वत) लेते हुए तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद एसपी ने सिपाही के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज कराने के बाद सस्पेंड कर दिया। एसपी की इस कार्रवाई से विभाग में हड़कंप मच गया।
ये भी पढ़ें..महिला सिपाही ने ही बहनों संग मिलकर की थी पुलिसकर्मी की हत्या, ये वजह आई सामने
एसपी ने जांच के बाद की कार्रवाई
बता दें कि दरगाह थाने में आरक्षी राहुल कुमार की तैनाती थी। किसी मामले में सिपाही बेकरी की दुकान पर जांच करने गया था। जांच के दौरान वह अपने हाथों में रूपये (रिश्वत) लेने लगा। इसी दौरान किसी ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। सोशल मीडिया पर हो रही पुलिस विभाग की बदनामी को देखते हुए एसपी विपिन मिश्रा ने तत्काल वीडियो का जांच कराने का निर्देश दिया।
सिपाही के खिलाफ मुकदमा दर्ज
जांच में रूपये लेने की बात की पुष्टि होने पर एसपी ने सिपाही राहुल कुमार को सस्पेंड कर दिया। एसपी ने दरगाह थानाध्यक्ष मधुपनाथ मिश्रा को सिपाही के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने का निर्देश दिया। एसपी विपिन मिश्रा ने बताया कि आरक्षी राहुल के खिलाफ दरगाह थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। सिपाही को सस्पेंड कर दिया गया है। जांच की जा रही है।
ये भी पढ़ें..दारोगा जी ने प्रेमिका से थाने में की शादी, एसपी साहब ने दिया आशिर्वाद..
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। )
(रिपोर्ट- अनुराग पाठक, बहराइच)