दो पक्षो में जमकर चले थे लाठी-डंडे, कई सिर फूटे, देंखे Video

बहराइचः पयागपुर इलाके के पिपरा कमाल गांव में तीन दिन पूर्व खेत मे कटीले तार लगाने को लेकर दो पक्षों में कहासुनी के बाद जमकर मारपीट हुई । आज इस घटना का वीडियो ( Video) सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया ।

पुलिस अधीक्षक ने वीडियो ( Video) के संबंध में बताया की दस जून को खेत मे तार लगाने को लेकर दो गुटों में मारपीट हुई थी । इस मामले दोनों पक्षों की तहरीर पर मामला दर्जकर आवश्यक कार्यवाही की गई है ।

ये भी पढ़ें..मां के इलाज के लिए 6 माह से सिपाही मांग रहा था छुट्टी, नहीं मिली तो उठाया बड़ा कदम

पयागपुर थाना क्षेत्र के पिपरा कमाल गांव निवासी चंदन सिंह दस जून को अपने खेत को तार से घेर रहे थे। बगल में आदित्य का भी खेत था। मेड़ पर लग रहे कटीले तार का विरोध करते हुए चंदन से अपने खेत की जमीन में तार लगाने की बात कही। इसी बात को लेकर दोनो लोग आपस में भिड़ गए।

13 लोगों के खिलाफ शांति भंग में कार्रवाई…

इसकी जानकारी मिलने पर दोनों तरफ से काफी संख्या में लोग जुट गये थें और जमकर मारपीट हुई थी । जिसमे दोनों पक्षों के दस से अधिक लोग घायल हो गये थे । आज इस घटना का एक वीडियो ( Video) सोशल मीडिया पर वायरल हो गया जिसमें काफी संख्या में लोग लाठी डंडे लेकर एक दूसरे पर हमला करते दिखाई पड़ रहे हैं ।

पुलिस अधीक्षक विपिन मिश्रा ने बताया की बीते दस जून को दो पक्षों में हुई मारपीट में कई लोग घायल हुये थें । इस मामले में दोनों पक्षों की तहरीर पर मामला दर्जकर 13 लोगों के खिलाफ शांति भंग में कार्रवाई करते हुये घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था ।

ये भी पढ़ें..डीएम के आदेशों की उड़ाई जा रही धज्जियां, समय को ताक पर रख किया जा रहा है ये काम…

(रिपोर्ट- अनुराग पाठक, बहराइच)

bahraich policecase registeredlathi-polesvideo viralदो पक्षो में मारपीटबहराइच पुलिसमामला दर्ज Two sides beatenलाठी-डंडे
Comments (0)
Add Comment