बहराइचः बर्थएक्सपिसिया व बुखार से दो और मासूमों की मौत 

बहराइच — तराई में बदल रहा मौसम मासूमों की जिंदगी पर भारी पड़ रही है। गुरुवार को जिला अस्पताल के चिल्ड्रेन वार्ड में इलाज के दौरान दो और मासूम रोगियों की दम तोड़ दिया।

बीते तीन दिनों में छह मासूमों की मौत हो चुकी है । वही गुरुवार को भी  बुखार व डायरिया से पीड़ित 17 अन्य रोगी भर्ती हुए हैं। इनमें तीन रोगियों की हालत नाजुक बताई जा रही है। उन्हें पीआईसीयू में शिफ्ट किया गया है।

जिले में बदल रहा मौसम मासूमों को बीमारियों की चपेट में ले रहा है। पिछले एक हफ्ते से प्रतिदिन दो रोगियों की मौत इलाज के दौरान हो रही है। रिसिया थाना अंतर्गत मालेगांव गांव निवासी ताजिक (दो माह) पुत्र सोनू को बुखार की शिकायत पर बुधवार देर शाम को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

गुरुवार दोपहर बाद इलाज के दौरान ताजिक ने दम तोड़ दिया। पयागपुर विकास खंड के रामधनपुरवा गांव निवासी अंशिका  पुत्री गुड्डू की भी इलाज के दौरान सांस थम गई। चिकित्सकों के मुताबिक अंशिका बर्थ एक्सपीसिया की चपेट में थी। जबकि ताजिक बुखार से ग्रसित था। परिवारीजन रोते-बिलखते शव लेकर घर चले गए हैं। उधर बुखार व डायरिया से पीड़ित 17 अन्य रोगी भर्ती हुए हैं। इनमें दो रोगियों की हालत नाजुक बताई जा रही है। 

Comments (0)
Add Comment