बहराइच — पकिस्तान के गुरुद्वारा ननकाना साहब मे हुई घटना के विरोध मे जिले मे भी सिख समुदाय के लोगो मे रोश दिखा बेरुखे मौसम और हल्की बारिश के बीच आज सैकडो लोगों ने मार्च निकाल कर और राष्ट्रपति का सम्बोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी सदर को सौपा शान्ती मार्च मे महिलाए और बच्चो ने भी बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया । उनकी मांग है की ननकाना साहब गुरुद्वारे में हुई घटना मे शामिल लोगो को फांसी की सजा दी जाये।
सिख समुदाय के लोगो का कहना है की पकिस्तान मे पवित्र स्थल गुरुद्वारा ननकाना साहब के उपर पथराव करने वाले अराजक तत्वों ने उसका नाम ननकाना साहब से बदल कर मुस्लिम समुदाय का नाम रखने का काम किया है जिन्होने ने भी यह काम किया है उनके विरोध मे आज गुरुद्वारे गुरुसिंह सभा की और से ये मार्च निकाला गया है ।
उनका कहना है की पूरे देश का सिक समुदाय यह मांग करता है की ऐसे लोगों को फासी की सज़ा दी जाये । सिखों के साथ इस तरह का अत्याचार किसी भी किमत पर बर्दाश्त नही किया जायेगा फिर चाहे इसके लिए कुछ भी करना पडेगा हम लोग सब कुछ करने के लिए तैयार हैं ।
(रिपोर्ट-अनुराग पाठक,बहराइच)