बहराइच जिले में बाहर से आए लोगों की सूचना देने पर एक परिवार के क्वारंटाइन होने के बाद बुधवार को दो पक्ष आमने-सामने आ गए थे । बातों से शुरू हुआ विवाद पथराव में बदल गया। दोनो पक्ष में जमकर लाठी-डंडे भी चलें ( fighting )। दोनो पक्षों में 15 लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बवाल को शांत कराकर घायलों को इलाज के लिए मेडिकल काॅलेज भेजवाया।
ये भी पढ़ें..खतरे में सेक्स लाइफ, स्पर्म में मिला कोरोना वायरस !
एक युवक की हालत नाजुक होने पर उसे लखनऊ ट्रामा सेंटर भेज दिया गया था । जहां पर इलाज के दौरान देर रात उसकी की मौत हो गई। पुलिस ने दोनो तरफ से मिली तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर एक आरोपी को गिरपतार कर लिया। सुरक्षा के मददेनजर गांवों में फोर्स तैनात कर दी गई है।
दोनो तरफ से जमकर चटकी लाठियां
दरअसल हुजुरपुर थाना क्षेत्र के हाता रेवलिया निवासी जैनुद्दीन के घर में बाहर से कुछ लोग कमाकर वापस लौटे थे। बाहर से आने वाले लोगों की सूचना गांव के ही वकील अहमद ने स्वास्थ्य विभाग को दी। सूचना पर पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बाहर से आए लोगों को रिसिया में बने क्वारंटाइन सेंटर भेज दिया।
यह बात जैनुददीन को नागवार गुजरी और दोनो पक्ष में इसी को लेकर कहासुनी हो गई। बात इतनी बढ गई कि लाठी-डंडे चलने लगे ( fighting )। दोनो तरफ से जमकर लाठियां चटकी। इसके बाद पथराव शुरू हो गया। चले लाठी डंडे व पथराव में दोनो पक्षों से कई लोग घायल हो गए। गांव में पथराव की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी।
15 घायल एक की मौत
सूचना पर हुजुरपुर थानाध्यक्ष सत्येंद्र बहादुर सिंह अपने दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। पुलिस को देखकर बवाल थमा और लोग भागने लगे। पुलिस ने दोनो पक्षों से घायलों को इलाज के लिए मेडिकल काॅलेज भेजवाया। हालत नाजुक होने पर नफीस 22 पुत्र अब्दुल लतीफ को लखनऊ टामा सेंटर रेफर किया गया। जहां पर गुरूवार देर शाम युवक की मौत हो गई। युवक की मौत की सूचना के बाद गांव में सुरक्षा बढा दिया गया है।
थानाध्यक्ष ने बताया कि जिनके घर में मेहमान आए थे उस पक्ष की ओर से एक युवक की इलाज के दौरान मौत हुई है। इसी पक्ष के एक आरोपी को गिरपतार कर लिया गया है। इस पक्ष से चार लोग घायल ( fighting ) हुए है, जबकि वकील अहमद की ओर से 11 लोग घायल हुए है। सभी का इलाज मेडिकल काॅलेज में हो रहा है। एसपी विपिन मिश्रा ने बताया कि एसओ को शांति बनाएं रखने के साथ आरोपियोें को गिरपतार करने के निर्देश दिए गए है।
ये भी पढ़ें..11 लोगों ने जीती कोरोना से जंग, जमकर किया डांस
(रिपोर्ट- अनुराग पाठक, बहराइच)