बहराइच–भारत से सटे नेपाल के बांके जिले में कई साल से नेपाली नागरिकता हासिल कर रह रहे एक पाकिस्तानी नागरिक को नेपाल पुलिस ने एक महिला के साथ साथियों संग गैंगरेप के मामले में धर दबोचा । तलाशी के दौरान उसके पास से पाकिस्तानी नागरिकता के दस्तावेज बरामद हुए है ।
वह दोहरी नागरिकता हासिल कर नेपाल में रहकर एक मदरसे में शिक्षण का कार्य कर रहा था । पाकिस्तानी युवक के पकड़े जाने की सूचना पाकर भारतीय खुफिया एजेंसियों के अधिकारी नेपाल रवाना हो गए हैं। नेपाल के रुकुम जिला निवासी एक महिला का विवाह भारतीय क्षेत्र में हुआ है। महिला ने अपने पति को नेपाल की नागरिकता दिलाने के लिए बीते माह भारतीय सीमा से सटे नेपाल के बांके जिला अंतर्गत नरैनापुर लक्ष्मणपुर वार्ड निवासी सुबराती मकसूद जोलाहा जो कि वही स्थित एक मदरसे में शिक्षण का कार्य करता है । उससे संपर्क साधा था। मकसूद ने महिला के पति की नागरिकता बनवाने के लिए तीन लाख रुपये की डिमांड की थी। लेकिन महिला रुपये अदा नहीं कर सकी।
इस पर मकसूद ने अपने एक सहयोगी व नेपाल पुलिस के सिपाही के साथ नागरिकता बनवाने के एवज में महिला का यौन शोषण किया। इसके बाद भी महिला के पति की नागरिकता नहीं मिली। इस पर महिला ने बांके प्रहरी कार्यालय पर शिकायत की। जिसके चलते सोमवार को नेपाल पुलिस ने छापेमारी कर मकसूद के साथ ही उसके सहयोगी सिपाही व एक अन्य साथी को दबोच लिया। तीनों आरोपियों को प्रहरी कार्यालय रखकर पूछताछ व तलाशी में मकसूद के पास से पाकिस्तानी व नेपाली नागरिकता का परिचय पत्र व कई अन्य संदिग्ध दस्तावेज बरामद हुए हैं। पूछताछ में पता चला कि वह काफी समय से नेपाल की नागरिकता हासिल कर भारतीय सीमा से सटे इलाके में रह रहा था। सूचना पाकर सीमा पर सक्रिय भारतीय खुफिया एजेंसियों के अधिकारी नेपाल रवाना हो गए हैं।
क्रम संख्या 312 पर दर्ज है नाम:
नेपाल के बांके जिले की नागरिकता सूची में पाकिस्तान निवासी मकसूद का नाम क्रम संख्या 312पर दर्ज है। उसके पास जो नागरिकता प्रमाण पत्र मिला है। उसे नागरिकता टोली प्रमुख टीकाराम भीमरे ने प्रदान किया है।
पाकिस्तान नागरिकता का भी प्रमाण पत्र:
मकसूद के पास से पाकिस्तानी नागरिकता संख्या 687947 बरामद हुआ है। यह वर्ष 2011 में जारी हुआ था।
की जा रही है जांच, संदिग्ध है स्थिति:
नेपाल पुलिस का कहना है ।पाकिस्तानी सुबराती मकसूद जोलाह की सीमा क्षेत्र से गिरफ्तारी हुई है। खुफिया अधिकारी जांच कर रहे हैं। उसके पास से दोनों देशों की नागरिकता बरामद हुई है। भारतीय खुफिया एजेंसियां भी जांच में जुटी हुई हैं। जांच पूरी होने के बाद ही कुछ स्पष्ट कहा जा सकेगा। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में रखा गया है।
(रिपोर्ट- अमरेंद्र पाठक, बहराइच )