बहराइचः खसरे का कहर, मासूम की मौत ,12 चपेट में

सूचना के बाद भी अभी तक गांव में नहीं पहुंची जांच टीम

बहराइच— मधनगरा के बेलखरा गांव में तीन दिनों से खसरा फैला हुआ है। खसरे की चपेट में आकर एक मासूम ने दम तोड़ दिया है। वहीं उसके भाई की हालत गंभीर बनी हुई है। गांव के 12 से अधिक बच्चे व युवा बीमारी की चपेट में हैं। सूचना के बाद भी अभी तक गांव में टीम नहीं पहुंची है।

पयागपुर विकास खंड अंतर्गत ग्राम पंचायत मधनगरा के मजरा बेलखरा में तीन दिनों से खसरा फैला हुआ है। खसरे की चपेट में कई मासूम बच्चे भी आए हुए हैं। खसरे से बीमार गांव निवासी श्यामू उर्फ पहाड़ी के तीन वर्षीय पुत्र सौरभ की मंगलवार की देर रात मौत हो गई। वहीं उसका एक वर्षीय बेटा प्रिंस भी खसरे कीचपेट में है।

जिसकी हालत गंभीर बनी हुई है। इसी तरह गांव निवासी नागेंद्र (19), ऊषा देवी (37), शुभम (14) समेत करीब 12 बच्चेे व युवा भी खसरे की चपेट में आ गए हैं। गांव में खसरा फैले होने की सूचना ग्रामीणों द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खुटेहना को दी जा चुकी है। इसके बाद भी अभी तक गांव में कोई भी टीम नहीं भेजी गई है। जिससे बीमारी का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है।

(रिपोर्ट-अनुराग पाठक,बहराइच)

Comments (0)
Add Comment