बहराइचः लखीमपुर जिले से सटे डल्लापुरवा गांव में बुधवार शाम तेंदुआ पहुंच गया। उसने घर के बाहर खेल रहे बालक पर हमला किया। जिससे बालक की दर्दनाक मौत हो गई। लोगों के शोर मचाने पर तेंदुआ झाड़ियों में छिप गया , जानकारी पाकर नानपारा रेंज की वन व पुलिस महकमे की टीम मौके पर पहुंच गयी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर गुरुवार को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।
ये भी पढ़ें..कौशाम्बी: घर में निकला दुर्लभ सांप, हक्के बक्के रह गए लोग
खैरीघाट थाने के डल्लापुरवा गांव में बुधवार की शाम लगभग छह बजे मोती लाल का तीन वर्षीय बेटा विकल्प घर के बाहर खेल रहा था। इसी दौरान लखीमपुर जंगल से भटक कर गांव में पहुंचे तेंदुए ने बालक पर हमला कर दिया। बालक की मौके पर ही दुखद मौत हो गई। परिजनों के शोर पर ग्रामीण लाठी डंडे लेकर शोर मचाते दौड़ पड़े। तो तेंदुआ झाड़ियों की ओर चला गया।
परिजनों से मचा हाहाकार…
बालक के परिजनों में हाहाकार मच गया। मामले की सूचना मिलते ही एसएचओ पंकज कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गये। नानपारा रेंजर राशिद जमील, वन दरोगा सत्यजीत सिंह, प्रशिक्षु वन दरोगा राम बिहारी शुक्ला, वन रक्षक देवी शरण मिश्रा भी मौके पर पहुंचे। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है ।।
वनाधिकारी मनीष कुमार सिंह ने गुरुवार को डल्लापुरवा पहुंचकर तेंदुए की मौजूदगी के बारे में जानकारी लेने के साथ पीड़ित परिवार को सांत्वना दी।
मनीष कुमार सिंह ने बताया कि तेंदुए को पकड़ने के लिये पिंजरा लगाया जा रहा है । जिला मुख्यालय पर तैनात सुरक्षा अधिकारी नत्थुराम, डिप्टी रेंजर राम बिहारी शुक्ला, शिव नारायण आदि को 15 दिनों तक इलाके में गश्त को तैनात किया गया है। लोगों से सतर्कता बरते जाने के निर्देश दिए गये है।
(रिपोर्ट- अनुराग पाठक, बहराइच)