बहराइचः सुल्तान मिर्जा फ़िल्म में जलवा बिखेरेंगे जिले के पिता-पुत्र

बहराइच — गोकुलपुर रैकवारी गांव निवासी पिता-पुत्र को सुल्तान मिर्जा फिल्म में काम करने का अवसर मिला है। इसकी शूटिंग 40 दिनों तक लखनऊ के आसपास होगी। फिल्म में पिता एक राजनेता व पुत्र बचपन में हीरो का रोल अदा करेंगे। यह जानकारी मिलने पर हितमित्रों के साथ जिलेवासियों में हर्ष है।

विकास खंड हुजूरपुर अंतर्गत ग्राम गोकुलपुर रैकवारी निवासी पिता-पुत्र बालीवुड में नाम रोशन करेगे। सुल्तान मिर्जा फिल्म इंडस्ट्री की ओर से फिल्म में काम करने का मौका मिला है। शहर से आठ किलोमीटर की दूरी पर स्थित गोकुलपुर निवासी यशपाल सिंह व उनके पुत्र यशवर्धन सिंह को फिल्म सुल्तान मिर्जा में काम करने का मौका मिला है। यशपाल सिंह सामाजिक कार्यों में सक्रिय रहकर लोगों के सुखदुख में सक्रिय रहते हैैं।

लखनऊ से फोन द्वारा यशपाल ने बताया कि फिल्म के निर्देशक इकबाल बख्श है। जबकि निर्माता हिमायत अली होंगे। फिल्म में मुख्य कलाकार साहिल अख्तर खान, शीतल काले, राजपाल यादव व दीपक भाटिया सहित अन्य कलाकार शामिल हैं। शान परफार्मिंग ग्रुप के बैनर तले बनने वाली फिल्म सुल्तान मिर्जा में संगीत आबिद जमाल ने दिया है।

जबकि कोरियोग्राफर रिक्की गुप्ता होगे। फिल्म की शूटिंग लखनऊ के आसपास होगी। इसकी शूटिंग 40 दिन में पूरी होगी। उन्होंने बताया कि यशपाल राजनेता व व पुत्र यशवर्द्धन सिंह बचपन के हीरो की भूमिका निभाएंगे। फिल्म में पिता-पुत्र को रोल मिलने पर शुभ चिंतकों व इष्ट मित्रों ने हर्ष जताते हुए शुभकामनाएं दी है।

(रिपोर्ट-अनुराग पाठक,बहराइच)

Comments (0)
Add Comment