Bahraich Wolf Attack: बहराइच के महसी तहसील में आतंक का पर्याय बन चुके आदमखोर भेड़ियों के हमलों से ग्रामीणों को बचाने के प्रयास जारी हैं। गुरुवार को इस दिशा में एक बड़ी सफलता तब मिली जब एक और भेड़िया पकड़ा गया। मालूम हो कि अब तक कुल 4 आदमखोर भेड़िए पकड़े जा चुके हैं।
भेड़ियों को पकड़ने के इन प्रयासों के साथ ही वन विभाग लोगों को सतर्क रहने की सलाह भी दे रहा है। वहीं इस मुद्दे पर राजनीति भी तेज हो गई है। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भेड़ियों के हमलों को योगी सरकार की विफलता बताया है।
दर्जनों गांवों में फैली दहशत
बता दें कि उत्तर प्रदेश के बहराइच में आदमखोर भेड़ियों ने 35 गांवों में खौफ का माहौल बना दिया है। यहां लोग अपने परिवार की सुरक्षा के लिए रात-रात भर जाग रहे हैं। इतना ही नहीं वन विभाग लोगों को सुरक्षित रहने की बात भी बता रहा है। वन विभाग का कहना है कि इलाके में छह भेड़ियों का झुंड है, जो लोगों को नुकसान पहुंचा रहा है। इनमें से आज एक और भेड़िया पकड़ा गया है, यानी अब तक चार भेड़िये पकड़े जा चुके हैं और दो की तलाश की जा रही है।
दरअसल, बहराइच में इन आदमखोर भेड़ियों को पकड़ने के लिए 5 वन प्रभागों बहराइच, कतर्नियाघाट वन्यजीव, श्रावस्ती, गोंडा और बाराबंकी की करीब 25 टीमें लगी हुई हैं। अब इन आदमखोरों ने अपना दायरा जिले के दूसरे इलाकों में भी फैला लिया है। बहराइच के डीएफओ जहां इन भेड़ियों की संख्या छह बता रहे हैं, वहीं प्रभावित इलाकों के ग्रामीण इनकी संख्या दो दर्जन बता रहे हैं।
हालांकि, आज पकड़े गए भेड़िये को बेहोश करने वाले अधिकारियों ने बताया कि उसका डीएनए सैंपल लिया गया है और अब जांच के बाद ही पता चलेगा कि यह भेड़िया उसी समूह का है जिसने ये अपराध किए हैं।
दहशत में लोग, दिन-रात कर रहे निगरानी
इन गांवों में भेड़ियों के कारण डर का ऐसा माहौल बन गया है कि लोग रात-रात जागकर गांव की निगरानी कर रहे हैं। अपने बच्चों और परिवार को सुरक्षित रखने के लिए वे उन्हें अंधेरा होने के बाद घर से बाहर नहीं निकलने दे रहे हैं। कई बार लोगों ने भेड़ियों की हरकतों का मोबाइल पर वीडियो भी बनाया है। इसके बाद जब तक वन विभाग की टीम पहुंचती है, भेड़िये गन्ने के खेतों में भाग जाते हैं।
ये भी पढ़ेंः- UP Weather: यूपी में झुलसाती गर्मी से मिलेगी राहत ! तीन दिन बाद सुहावना होगा मौसम
ये भी पढ़ें: IPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स को तगड़ा झटका, ऋषभ पंत पर लगा इतने मैचों का प्रतिबंध, जानें वजह
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)