बहराइच-लखनऊ हाईवे पर कीर्तनपुर स्थित पीसीएफ गोदाम के पास बुधवार की दोपहर में तेज रफ्तार पिकप की चपेट में आकर बच्चा (Child death) गंभीर रूप से घायल हो गया। अनियंत्रित पिकप विपरीत दिशा से आ रही पिकप से जा टकराया। जिसके चलते पिकप सवार दो लोग घायल हो गये।
तीनों घायलों को पुलिस ने एम्बुलेंस से मेडिकल कालेज भेजा। जहां पर चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद मासूम बच्चे को मृत (Child death) घोषित कर दिया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।
ये भी पढ़ें..दो पक्षों में चले ईट-पत्थर, जमकर हुई फायरिंग,वीडियो वायरल
विपरीत दिशा से आ रहा था छोटा हाथी…
दरअसल देहात कोतवाली के बहराइच-लखनऊ हाईवे पर कीर्तनपुर पीसीएफ गोदाम के पास बुधवार की दोपहर में डेढ़ बजे इसी गांव निवासी 6 वर्षीय अरमान उर्फ गोलू पुत्र ननके उर्फ कमरूद्दीन खड़ा था। उसे तेज रफ्तार छोटा हाथी ने ठोकर मार दी। जिसके चलते वह गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना होते ही छोटा हाथी अनियंत्रित होकर विपरीत दिशा से आ रही पिकप से टकराया। जिसके चलते पिकप सवार रायबरेली जिले के सरनी थाने के घूरे मऊ निवासी राजेन्द्र कुमार, चालक हमीरपुर जिले निवासी विजय पुत्र दयाराम घायल हो गये।
इलाज के दौरान मौत…
दुर्घटना की जानकारी मिलते ही प्रभारी कोतवाल नवीन कुमार मिश्रा, टिकोरा मोड़ पुलिस चौकी प्रभारी भगवान सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। तीनों घायलों को एम्बुलेंस से मेडिकल कालेज पहुंचाया। चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद अरमान को मृत (Child death) घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। प्रभारी कोतवाल नवीन कुमार मिश्रा ने बताया कि तहरीर मिलते ही केस दर्ज किया जाएगा। फिलहाल पुलिस उचित कार्यवाई में जुटी है।
ये भी पढ़ें..बड़ी राहतः अब घर बैठे होगी Corona की जांच
(रिपोर्ट- अनुराग पाठक, बहराइच)