बहराइचः लॉक डाउन में फंसे मजदूरों को यूपी सरकार लाने की कवायद शुरू कर दिया है। बहराइच में भी 15 बसों से 363 मजदूर (workers) हरियाणा समेत अन्य राज्य से बहराइच पहुँचे। इसमें कई मजदूर (workers) श्रावस्ती, गोंडा व लखीमपुर जिले के मजदूर है। मजदूरों के आने की सूचना पर डीएम व एसपी ने निरीक्षण किया। सभी की जांच संजीवनी इंस्टीट्यूट व नवोदय विद्यालय में स्क्रीनिंग की जा रही हैं।
ये भी पढ़ें..मुंबई से लौटे युवक की कोरेनटाईन सेंटर में हुई मौत
हरियाणा में फंसे गोंडा, बहराइच, श्रावस्ती व लखीमपुर समेत अन्य जिलों के मजदूर को 15 बसों से सोमवार को बहराइच लाया गया। जवाहर नवोदय विद्यालय कीर्तनपुर में 144 मजदूर (workers) हरियाणा से पहुॅचे हैं। जिसमें 32 लोग जनपद श्रावस्ती के हैं। 29 को जनपद श्रावस्ती भेज दिया गया है। संजीवनी ग्रुप ऑफ एजुकेशनल इंस्टीट्यूशन कीर्तनपुर में 219 लोग यहाॅ पहुॅचे हैं। 35 व्यक्ति श्रावस्ती जनपद, 02 गोण्डा व 01 लखीमपुर के निवासी हैं। गैर जनपद के निवासियों को उनके जनपद भेजने की कार्यवाही की जा रही है।
बहराइच आने वाले नागरिकों के अवस्थापन, खान-पान व स्वाथ्य परीक्षण व्यवस्थाओं का जायज़ा लेने के लिए डीएम शम्भु कुमार व एसपी डाॅ. विपिन कुमार मिश्र ने अन्य अधिकारियों के साथ पहुँचे। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने तहसील प्रशासन महसी के अधिकारियों को निर्देश दिया कि समस्त गतिविधियों की विधिवत फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी करते हुए अखिलेखीकरण भी किया जाय। बाहर से आने वाले लोगों को चाहे वह जनपद बहराइच के हों या गैर जनपद के हों, उन्हें किसी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए।
ये भी पढ़ें..आज रात आसमान में दिखेगा सुंदर एवं दुर्लभ नजारा
(रिपोर्ट- अनुराग पाठक, बहराइच)