बहराइचः जिले में सोमवार देर शाम को एक दरोगा व सिपाही समेत तीन और कोरोना संक्रमित रोगी मिले हैं। तीन और रोगियों के मिलने से संक्रमितों की कुल संख्या 87 पहुंच गई है। जबकि एक्टिव केस 24 हैं। इन इलाकों को हॉटस्पाट करने के लिए प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें..पीड़िता ने एसएसपी से लगाई गुहार
जिले में कोरोना का संक्रमण धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है। सीएमओ डॉ. सुरेश कुमार सिंह ने बताया कि सोमवार देर शाम को लखनऊ से रिपोर्ट जारी की गई। इनमें तीन लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। सीएमओ ने बताया कि फखरपुर थाने के दरोगा व सिपाही समेत कैसरगंज निवासी युवक समेत तीन लोग संक्रमित मिले है ।
इनका सैंपल दो दिन पूर्व भेजा गया था। तीन और रोगी कोरोना संक्रमित मिलने से जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 87 हो गई है। इनमें 24 एक्टिव हैं। जबकि 63 लोग ठीक होने के बाद घर रवाना हो गए हैं। तीन रोगी जहां पर मिले हैं, उन इलाकों को हॉटस्पाट करने के लिए प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं।
ये भी पढ़ें..Corona वायरस के कहर के बीच मददगार बने राम मनोहर लोहिया संस्थान के छात्र
(रिपोेर्ट- अनुराग पाठक, बहराइच)