Baghpat News: बागपत में निर्वाण महोत्सव में मंच ढहने से 7 की मौत, कई घायल

Baghpat News: बागपत में निर्वाण महोत्सव में मंच ढहने से 7 की मौत, कई घायल

Baghpat News: यूपी के बागपत में मंगलवार को एक बड़ा हादसा हो गया। यहां भगवान आदिनाथ के निर्वाण लड्डू महोत्सव के मौके पर मान स्तंभ परिसर में बना 65 फीट ऊंचा लकड़ी का मंच गिर गया। जिससे भगदड़ मच गई। इस हादसे में सात श्रद्धालुओं की मौत हो गई जबकि 70 से ज्यादा लोग घायल हो गए।

Baghpat News: हादसे में 7 की मौत, कई घायल

बता दें कि यह हादसा मंगलवार सुबह बड़ौत शहर कोतवाली क्षेत्र के गांधी रोड पर हुआ। दरअसल यहां श्री 1008 आदिनाथ भक्तांबर प्रचार के तत्वावधान में मोक्ष कल्याणक निर्वाण महोत्सव के तहत भगवान आदिनाथ के अभिषेक के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इसमें श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी थी। मान स्तंभ परिसर में बने अस्थायी मंच की लकड़ी की सीढ़ियां टूट गईं और मंच गिर गया और 70 से ज्यादा श्रद्धालु घायल हो गए। इतना ही नहीं, घटना के बाद मौके पर भगदड़ मच गई। हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई।

Baghpat News: हादसे में कई पुलिसकर्मी भी चोटिल

एडीएम पंकज वर्मा ने अब तक सात लोगों की मौत की पुष्टि की है। प्रशासन ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं। एसडीएम मनीष कुमार का कहना है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और घायलों को हरसंभव मदद मुहैया कराई जा रही है। वहीं, सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने लोगों को बचाने के लिए रेस्क्यू शुरू कर दिया। बताया जा रहा है कि इस हादसे में करीब 6-7 पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं। घायलों की संख्या बढ़ सकती है, सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हादसे की जानकारी देते हुए बागपत एसपी अर्पित विजयवर्गीय ने बताया, “बड़ौत थाना क्षेत्र में एक धार्मिक कार्यक्रम चल रहा था। जैन समुदाय द्वारा मंदिर में लड्डू चढ़ाने का कार्यक्रम था। कुछ लोग बीम से बने मचान पर चढ़ रहे थे, तभी वह टूटकर गिर गया और 70 से ज्यादा लोग घायल हो गए, जिनमें से कुछ को सामान्य चोटें आई हैं। सभी घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।”

सीएम योगी ने लिया संज्ञान

इस बीच, बागपत में हुए हादसे का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया है। सीएम योगी ने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाने और उनका समुचित इलाज कराने के भी निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की।

ये भी पढ़ेंः-Viral Girl Monalisa: खूबसूरती’ बनी मुसीबत ! महाकुंभ छोड़ने को मजबूर हुई मोनालिसा

ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Baghpat AccidentBaghpat Latest Newsbaghpat newsbagpat-crimeDevotees InjuredNirvan Laddoo FestivalStage CollapseStampede In Baghpatup newsसात श्रद्धालुओं की मौत