बदायूंः राजकीय सम्मान के साथ किया गया होमगार्ड का अंतिम संस्कार,SSP ने दिया कंधा

बदायूं — यूपी के बदायूँ में शुक्रवार सुबह उघेती थाने में  ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड को गश्त के दौरान  बदमाशो की गोली मारने से शहीद हुये होमगार्ड का पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया गया अंतिम संस्कार।

इस दौरान खुद एसएसपी ने कंधा देकर अंतिम विदाई दी । वहीं पुलिस प्रशासन अपने एक दिन का बेतन शहीद होमगार्ड के परिजनों को देगा।

बता दें कि बदायूँ जिले के थाना उघैती कस्बे में कल सुबह बदमाशों को पकड़ने की कोशिश के दौरान बदमाशों की गोली से शहीद हुए होमगार्ड के जवान छत्रपाल को पुलिस लाइंस मैदान पर एसएसपी बदायूँ सहित तमाम पुलिसकर्मियों द्वारा पूरे सम्मान के साथ श्रद्धांजलि दी गयी। शहीद होमगार्ड जवान के शव को श्रद्धाजलि के बाद एसएसपी बदायूँ द्वारा कंधा देकर वाहन के माध्यम से उसके घर भेजा गया।

बदायूं में होमगार्ड की हत्या से मचा हड़कंप…

बदायूँ पुलिस की ओर से शहीद होमगार्ड के परिजनों को 1 दिन के वेतन से 20 लाख की मदद भी दी जाएगी और 5 लाख का इन्सोरेंश भी मिलेग।इसके अलावा पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता के तौर पर एसएसपी बदायूँ द्वारा 26 हजार की नकद धनराशि प्रदान की गई।

(रिपोर्ट- राहुल सक्सेना, बदायूँ)

Comments (0)
Add Comment