बदायूं — उत्तर प्रदेश के बदायूँ जिले में उस वक्त चीख पुकार मच गई जब एक पटाखा बनाने की फेक्ट्री में आतिशबाजी का सामान बनाते समय अचानक हुये विस्फोट में 8 लोगो की दर्दनाक मौत हो गयी जबकि 10 लोग अधिक लोग घायल बताए जा रहे है.
जिनमें से कईयों की हालात गंभीर बनी हुई है.फिस्फोट इताना जोरदार था कि पूरी इमारत क्षतिग्रस्त हो गई और आस-पास के मकानों पर काफी नुकासान होने की संभावना जताई जा रही है. धमाके की आवाज सुन मौके पहुंचे ग्रामीणों द्वारा बचाव कार्य जारी है कुछ लोगो के और मलवे में दवे होनी की आशंका जताई जा रही है . सूचना पर मौके पर डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट और दमकल की गाड़ियां मौजूद हैं.
बता दें कि हादसा सिविल लाइन थाना क्षेत्र के रासुरपुर गांव का है. बताया जा रहा है कि मकान के अंदर पटाखा बनाया जा रहा था. इसी बीच अचानक तेज धमाका हुआ. धमाके के बाद चारों तरफ चीख पुकार मच गई. मौके पर 7 लोगों की मौत हो गई. जबकि 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मौके पर जिला प्रशासन के अधिकारी जांच में जुट गए है.घटना के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने डीएम बदांयू को मौके पर जाकर राहत बचाव कार्य का आदेश दिए है. फिलहाल मौके पर भारी तदद में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.बचाव कार्य जारी है.
(रिपोर्ट-राहुल सक्सेना,बदायूं)