5 अगस्त 2020 हिंदुस्तान ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया के लिए इतिहास बन गया है क्योंकि आज एक बार फिर दीपावली मनाई जा रही है। सतयुग में दीपावली भगवान राम के 14 वर्ष के बनवास से वापस लौटने पर मनाई गई थी लेकिन आज रामलला को 500वर्षों बाद टाट से ठाट में जाने पर मनाई जा रही है।
एक और भाजपा नेता की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या
राम मंदिर भूमि पूजन होने पर पूरे देश में खुशी का माहौल है और यह खुशी सिर्फ हिंदू धर्म में ही नहीं बल्कि सभी समुदाय में भी देखने को मिली है। बदायूं में रामजन्म भूमि शिलान्याश पर पुरे जनपद को दुल्हन की तरह सजाया गया लोगो ने अपने घरो को मिटटी के दिये जलाये और रंगबिरंगी झालरों से सजाया और जमकर आतिशबाजी करशिलान्याश कार्यक्रम बड़ी धूमधाम से मनाया ।
बदायूं के हर चौराहो पर बड़ी संख्या में लोग एकत्रित होकर सोशल डिस्टैन्सिंग का पालन करते हुए एक दूसरे को मिठाई खिलाई और मिटटी के दिए जलाकर अपनी ख़ुशी का इजहार किया और देश प्रधानमंत्री सुप्रीम कोर्ट को धन्यबाद दिया की 500 साल के बाद हो गया ।