यूपी के बदायूं के दरोगा को गोली मारने वाले सिपाही को पुलिस ने जेल भेज दिया है. इसके पहले दरोगा का इलाज चल रहा था, क्योंकि उसने खुद को भी गोली मार ली थी. इस दौरान थाने में 9 राउंड फायरिंग से हड़कंप मच गया था.
ये भी पढ़ें..योगी राज में टूटा मुलायम कुनबे का तिलिस्म, 30 साल बाद BJP का कब्जा
ये है पूरा मामला…
दरअसल उझानी कोतवाली में तैनात सिपाही ललित की मनमाफिक छुट्टी न मिलने के कारण उसकी थाने में तैनात एसएसआई रामऔतार से कहासुनी हो गई थी, जिसके बाद ललित ने दरोगा रामऔतार को गोली मार दी. दरोगा को गोली मारने के बाद सिपाही ने खुद को भी गोली मारकर घायल कर लिया. आनन-फानन में दोनों को बदायूं जिला चिकित्सालय भर्ती कराया गया था. जहां हालत गंभीर होने पर दोनों को बरेली हायर सेंटर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया.
छुट्टी को लेकर हुआ था विवाद
बता दें कि सिपाही छुट्टी पर जाना चाहता था, लेकिन दरोगा जी द्वारा उसे कम दिन की ही छुट्टी दी जा रही थी, जिसको लेकर दोनों में विवाद हो गया था. वहीं बुधवार को बरेली के अस्पताल से सिपाही ललित को डिस्चार्ज करवा कर कोर्ट में पेश किया गया, जिसके बाद कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया.
ये भी पढ़ें..बड़ा झटका, IAS से लेकर चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों तक, वेतन में होगी कटौती!
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। )