अपनों ने मरने के लिए छोड़ा, उन बुजुर्गों को पुलिस ने लिया ‘गोद’…

बुजुर्ग दंपति के शरीर में पड़ गए कीड़े, देखकर पुलिस कर्मियों को भी हुयीं उल्टियां....
अपनों ने मरने के लिए छोड़ा, उन बुजुर्गों को पुलिस ने लिया ‘गोद’…

अपनों के ठुकराए बुजुर्ग दंपति ( elderly) को पुलिस ने बांस बरोलिया गांव स्थित वृद्ध आश्रम में पहुंचाया। दोनों एक ईंट भट्ठे में बनी कच्ची कोठरी में कई दिन से भूखे प्यासे रहकर जीवन गुजार रहे थे। जिन्हें सीओ ने तत्काल वृद्धाश्रम पहुंचा।

ये भी पढ़ें..IPS का नया अवतार, DGP से बने कथावाचक, वीडियो वायरल

 3 दिनों से जमीन पर पड़े थे बुजुर्ग 

दरअसल उत्तर प्रदेश के बदायूं जनपद में बिल्सी कस्बे के मोहल्ला संख्या-6 में एक बेटे ने अपनी माता-पिता को घर में रहने के लिए जगह न दी मजबूर माता-पिता भट्टे के मजदूरों के लिए बनी कोठरी में रहने को मजबूर हो गए। ये बुजुर्ग ( elderly) पिछले 3 दिन से जमीन पर ही बरसात के समय में लेटने को मजबूर थे। आस पड़ोस के लोगों की मदद से उन्हें कभी-कभी खाना नसीब हो जाता था नहीं भूखे ही सोना पड़ता था।

Image

वहीं बुढ़ापे ने घेरा तो भूखे पेट और खाली जेब के चलते बीमारियों ने भी उन पर प्रहार शुरू कर दिया। उनकी दयनीय हालत देख किसी ने सीओ बिल्सी अनिरुद्ध सिंह को इसकी जानकारी दी। इस पर सीओ ने कस्बा इंचार्ज केपी सिंह तत्काल वृद्धों के पास भेजा।

कस्बा इंचार्ज वहां पहुंचे और दोनों को भरपेट भोजन कराया। सीएचसी पर उनका इलाज कराने के बाद दोनों को वृद्धाश्रम पहुंचा दिया। सीओ ने बताया कि वृद्धावस्था हर किसी के सामने आती है, इसलिए बुजुर्गों की सेवा करनी चाहिए, क्योंकि जैसा अभी से बोएंगे, वैसा ही भविष्य में काटेंगे।

बरेली के रहने वाले हैं दंपति

Image

दंपति बरेली के रहने वाले हैं और तकरीबन दो दशक पहले यहां आकर बस गए। पति एक मंदिर में महंत थे लेकिन उम्र बढ़ी तो चलने-फिरने से लाचार हो गए। एक बेटा सन्यासी होकर चला गया। दूसरा नशे की लत के कारण यहां-वहां घूमने में अपना वक्त काट रहा है। नतीजतन दोनों भूखे-प्यासे कोठरी में ही पड़े थे।

शरीर में पड़ गए कीड़े, पुलिस कर्मियों को हुयीं उल्टियां

बता दें कि वृद्धा ( elderly) के सीने में बांयी ओर घाव हो गया है। जबकि वृद्ध के पैर में जख्म के बाद गलाव पड़ गया। इनमें कीड़े पड़ गए और दुर्गंध आ रही थी। उन्हें बाहर लाने में पुलिसकर्मियों को भी उल्टियां होने लगीं। जबकि अस्पताल में वार्ड ब्वाय की भी यही स्थिति रही। दोनों को नहलाने के साथ ही दवाओं से जिस्म के कीड़े दूर किए गए। इसके बाद वृद्धाश्रम पहुंचाया गया।

 

ये भी पढ़ें..गर्लफ्रेंड का था दादा के साथ अफेयर ! जिसे समझता रहा बेटा वो निकला चाचा, ऐसे खुला राज

ये भी पढ़ें..पॉर्न फिल्में देख छोटे भाई से संबंध बनाने लगी 9वीं की छात्रा, प्रेग्नेंट होने पर खुला राज, सदमे में परिजन…

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

badaun Latest newsBadaun NewsUttar Pradesh latest newsUttar Pradesh newsउत्तर प्रदेश न्यूज़उत्तर प्रदेश लेटेस्ट न्यूजबदायूं न्यूज़बदायूं लेटेस्ट न्यूज़
Comments (0)
Add Comment