प्रदेश में एक बेहद हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां मुरादाबाद-फरुखाबाद हाइवे पर सरेराह वर्दी की मर्यादा को एक महिला कांस्टेबल के पति ने तार-तार कर दिया. पति ने महिला कांस्टेबल पत्नी की बीच सड़क पर बेहरमी से पिटाई की. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा.
ये भी पढ़ें..बलिया हत्याकांड मामले में बड़ी कार्रवाई, SDM व CO सहित सभी पुलिसकर्मी निलंबित
वहीं महिला कांस्टेबल को उसके पति द्वारा बीच सड़क पर पीटने का वीडियो वायरल होने के बाद भी पुलिस ने केवल एनसीआर ही दर्ज कर पति को बचा दिया है. महिला सिपाही अपनी कोरोना अस्पताल में ड्यूटी करके वापस घर जा रही थी.
ये था पूरा मामला?
दरअसल मामला बदायूं जिले के मुरादाबाद फरुखाबाद नेशनल हाइवे पर अलापुर थाना इलाके के इस्लामगंज और थाना सिविल लाइन के सिंग्लर गर्ल्स इंटर कॉलेज के पास का है. यहां एक पति ने वर्दीधारी अपनी पत्नी की पिटाई कर दी. पति द्वारा वर्दीधारी पत्नी की दो जगह गई पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो गया है.
बताया जा रहा है कि महिला सिपाही कोविड सेंटर पर ड्यूटी कर अपने पति के साथ लौट रही थी तभी दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. इसके चलते कांस्टेबल के पति ने उसकी पिटाई कर दी.
वीडियो वायरल होने से पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. वीडियो में महिला सिपाही लोगों से बचाने की गुहार लगाती रही तो कभी अपने पति के पैर पकड़ती रही कि उसके साथ मारपीट न करे. मौके पर इक्क्ठा हुई भीड़ ने पूरे मामले को शांत कराया.
कांस्टेबल की तहरीर पर मामला दर्ज
फिलहाल महिला की तहरीर पर पति के खिलाफ 323 और 504 में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने इतिश्री कर दिया. लेकिन क्या वर्दी में इस तरह महिला को बेइज्जत करना कहां तक सही है? यह वर्दी की तौहीन नहीं है?
इस पूरे मामले पर एसपी सिटी प्रवीण सिंह चौहान का कहना है कि एक महिला आरक्षी है, जिसकी उसके पति द्वारा पिटाई कर दी गई थी. महिला आरक्षी की तहरीर पर उसके पति के खिलाफ उचित धाराओं में अभियोग पंजीकृत करवा दिया गया है. पूरे मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें..दारोगा जी ने प्रेमिका से थाने में की शादी, एसपी साहब ने दिया आशिर्वाद..
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। )