बहराइच — प्रोबेशन विभाग की टीम ने बंगाल की एक महिला की शिकायत के बाद बच्चा चोरी करने वाले गिरोह की जड़ें तलाशनी शुरू की तो उसकी सरगना जिला कारागार में बंद मिली। उसने बच्चा चोरी कर आगरा निवासी युवक को बेचने की बात स्वीकार की।
इसके बाद प्रोबेशन विभाग की टीम ने जाल बिछाकर युवक को दबोच लिया। युवक को पुलिस को सौंप दिया गया है। पुलिस ने उससे पूछताछ शुरू कर दी है।प्रोबेशन विभाग की ओर से संचालित हेल्पलाइन 181 की टीम को कुछ लोगों ने फोन कर बेड़नापुर बाजार में एक विक्षिप्त महिला के घूमने की शिकायत की थी।
महिला की शिकायत मिलने के बाद 181 की टीम की सदस्य वंदना अवस्थी, शालिनी सिंह, रचना व संगीता चौधरी मौके पर पहुंच गईं। बंगाल की रहने वाली महिला सीमा को लाकर पूछताछ शुरू की गई तो उसने बताया कि उसकी लगभग चार माह की बच्ची कुछ दिनों पूर्व चोरी हो गई है। बच्चा चोरी करने वाली महिला की तलाश में प्रोबेशन विभाग की टीम जिला कारागार पहुंच गई। यहां दीपा नाम की एक महिला को देखते ही सीमा ने पहचान लिया।
दीपा से कड़ाई से पूछताछ के बाद उसने आगरा के रहने वाले सुनील नाम के व्यक्ति को बच्चा चोरी कर बच्ची को बेचने की बात स्वीकार की। इसके बाद प्रोबेशन विभाग की टीम ने जाल बिछाकर दरगाह शरीफ में रहने वाले युवक सुनील को बुला लिया। उससे पूछताछ की गई तो उसने बच्ची को मथुरा में बेचने की बात स्वीकार की। जिला प्रोबेशन अधिकारी डॉ. संतोष उपाध्याय ने बताया कि युवक को दरगाह पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है। आगे की कार्रवाई पुलिस द्वारा की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस गिरोह द्वारा कई बच्चों को चोरी किए जाने की संभावना है। ऐसे मेे एक बड़े गिरोह का खुलासा करने में सफलता हाथ लगी है।
रिपोेर्ट-अनुराग पाठक,बहराइच