रंगरेलियां मनाते धरे गए बिजली विभाग के रंगीन मिजाज बाबू ,पत्नी ने दर्ज कराया मुकदमा 

हरदोई –जिले में सरकारी आवास में अय्याशी का मामला सामने आया है आस पास के लोगों की शिकायत पर पुलिस ने मौके पर बिजली विभाग के एक बाबू को रंगरलिया मनाते एक महिला के साथ गिरफ्तार किया है। इस मामले में बिजली विभाग के रंगीन मिजाज बाबू की पत्नी ने बाबू और गैर महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज़ कराया है।

वहीँ अय्याश बाबू की गिरफ्तारी से आसपास के लोगों ने राहत की सांस ली है। 

मामला उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के सिटी पावर हाउस का है। जहां शहर के मोहल्ला बैटगंज में रहने वाले बिजली विभाग में मीटर बाबू मनोज को पुलिस ने चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी राकेश के सरकारी आवास से बाबू और एक महिला को रंगरलिया मनाते गिरफ्तार किया है। दर्शन बिजली विभाग के बाबू मनोज कुमार अक्सर लड़कियों को लेकर आवास में आते थे लेकिन आज उनके आते ही आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई और फिर मोहल्ले वालों ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा और और कोतवाली ले गयी। 

इस बारे में आसपास के लोगों का कहना है कि कई वर्षों से यहां पर अक्सर कई पुरषों और लड़कियों का आना-जाना रहता था। यहाँ  छोटे-छोटे बच्चे और महिलाएं रहती हैं इस तरह के माहौल से उन पर भी बुरा असर पड़ता है। आज उन लोगों ने इकठ्ठा होकर इसकी शिकायत पुलिस से की थी जिसके बाद पुलिस ने छापामार कर बाबू और महिला को रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया है। वही गैर महिला के साथ रंगरेलियां मनाते पकडे जाने के बाद बाबू की पत्नी ने महिला और अपने पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज़ कराया है। फिलहाल  रंगीन मिजाज बाबू के रंगरलिया मनाते हुए रंगे हाथ पकड़े जाने के बाद मोहल्ले के लोगों ने राहत की सांस ली  है। 

(रिपोेर्ट-सुनील अर्कवंशी,हरदोई)

Comments (0)
Add Comment