ट्रेनी सिपाहियों के प्रशिक्षक की पुलिस लाइन में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

प्रतापगढ़– सन्दिग्ध पतिस्थित में ट्रेनी सिपाहियो को प्रशिक्षण देने वाले प्रशिक्षक बाबू सिंह की पुलिस लाइन परिसर में मौत हो गई। बाबू सिंह फतेहपुर का रहने वाला है जो पीएसी की चौथी बटालियन में तैनात था और सिपाहियो के प्रशिक्षण के लिए प्रतापगढ़ में सम्बद्ध किया गया। 

बताया जा रहा है कि सुबह बाथरूम में नहाने गया था और वही हार्ट अटैक आ गया जिससे उसकी मौत हो गई। लेकिन जब अस्पताल लाया गया तो उसका शरीर अकड़ चुका था। उसके दोनों हाथ बाहर की ओर निकले थे जिसे सीधा करने की कोशिश की लेकिन सीधा न होने के बाद उसे पट्टी से बांधकर सीधा किया गया। शरीर की स्थित कुछ और ही कहानी कहती नजर आ रही है। तो वही दबी जुबान से पुलिस विभाग के लोगो का कहना है कि डेंगू से मौत हुई है हालांकि इस मौत के मामले पर पुलिस के आलाधिकारी कुछ भी बोलने से बचते हुए नजर आ रहे है। आनन-फानन में सिपाही को  जिला अस्पताल ले जाया गया जहाँ डाक्टरो ने उसे घोषित मृत घोषित कर दिया। पुलिस ट्रेनर बब्बू सिंह की मौत की वजह जहाँ हार्ट फेल बतायी जा रही है। 

वही प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे दो और सिपाही अक्षय व भारत चौहान बिस दिनों से गंभीर रूप से बीमार है जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। अक्षय का प्लेटलेट्स बहुत तेजी से घटा सूचना पा कर अक्षय का पिता भी पहुच गया है अस्पताल तो वही भारत चौहान की भी हालत गम्भीर है और अभी ब्लड की जांच के लिए गया है। लेकिन प्रशिक्षुओं के इंचार्ज इंपेक्टर बता रहे है कि टाइफाइड है। सिपाही के मौत की सूचना पर एस पी देव रंजन वर्मा भी जिला अस्पताल पहुचे और मौत की वजह की जानकारी डॉक्टरों से की। 

हालांकि इस मामले में पुलिस अफसरों ने  कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से मना किया। इसी दौरान प्रशिक्षुओं के इंचार्ज इंस्पेक्टर राजेन्द्र प्रसाद सिंह यादव ने कैमरे पर आकर बोलने का साहस किया और मृतक सिपाही के विषय में डिटेल दिया। जिले में इसी पखवारे गौरा ब्लाक में पीजीआई से डेंगू का इलाज कराकर लौटे मरीज की जानकारी पर स्वास्थ्य महकमे में खलिबली मची थी बावजूद इसके डेंगू से निपटने के कोई उपाय नहीं किये गए। हालांकि अभी मृतक सिपाही के परिवार के लोग नही पहुचे है। अब पोस्टमार्टम के बाद ही इस रहस्य से पर्दा उठ सकेगा कि सिपाही की मौत किन परिस्थितियो में हुई।

(रिपोर्ट-मनोज त्रिपाठी, प्रतापगढ़)

Comments (0)
Add Comment