सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुए बाबा का ढाबा को लेकर बड़ी खबर आ रही है। बताया जा रहा कि बाबा का ढाबा के मालिक कांता प्रसाद ने तनाव के चलते आत्महत्या की कोशिश की है।
ये भी पढ़ें..BJP नेता की बेटी से हैवानियत, दरिंदरों ने रेप के बाद आंख निकालकर पेड़ से लटकाया शव…
जानकारी से मुताबिक बाबा का ढाबा के मालिक कांता प्रसाद ने शराब के नशे में गुरुवार रात नींद की गोली खाकर खुदकुशी करने का प्रयास किया। जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। कांता प्रसाद की पत्नी ने पुलिस को बताया कि वह बीते कुछ दिनों से काफी तनाव में चल रहे थे।कांता प्रसाद को गुरुवार रात अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल वह खतरे से बाहर हैं और इलाज चल रहा है।
सोशल मीडिया जारिए लोगों ने थी बुजुर्गों की मदद
बता दें कि कांता प्रसाद 80 साल के बुजुर्ग हैं और आर्थिक परेशनियों से जूझ रहे हैं। दिल्ली के मालवीय नगर में उन्होंने एक नए रेस्टोरेंट की शुरुआत की थी जो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हुआ था और वायरल होने पर कई लोगों ने बुजुर्गों की मदद की थी। उन्हें काफी आर्थिक मदद मिली थी।
ये भी पढ़ें..सिपाहियों को पसंद आ रहीं विभागीय दुल्हनियां…
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)