आजमगढ़ःलोकसभा चुनाव से पहले अवैध हथियारों का जखीरा बरामद

आजमगढ़ — 2019 में होने वाले लोकसभा चुनावों में बस कुछ दिन ही शेष है. चुनाव पहले यूपी के आजमगढ़ जिले के जहानागंज थाना क्षेत्र सोमवार को पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया.

इस दौरान पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर 16 तमंचे, 25 अर्द्धनिर्मित तमंचे और औजार बरामद किए गए. जानकारी के मुताबिक लोकसभा चुनावों में इस तरह के हथियारों का इस्तेमाल किया जाता है.जिसकों लेकर काम तेजी से किया जा रहा  था.बताया जा रहा है कि आरोपी अब तक 600 से अधिक तमंचे बेच चुका है. यहीं नहीं यहां से तैयार तमंचे पूर्वांचल के अलावा बिहार में भी बेचे जाते थे.

वहीं पुलिस ने बताया कि जिले के जहानागंज थाना क्षेत्र बजहा गांव में स्थित एक खंडर मकान पर छापेमारी करके अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया. पुलिस टीम ने मौके से फैक्ट्री के संचालक समेत 6 लोगों को गिरफ्तार किया है.पकड़े गए आरोपी ने बताया कि वह डेढ़ वर्ष से यहां काम कर रहा था. यहां तैयार होने वाले तमंचे तीन से साढ़े तीन हजार रुपये में बेचे जाते हैं.

यहां से तैयार हथियारों की पूर्वांचल के अलावा बिहार में भी सप्लाई की जाती है. लोकसभा चुनाव के दौरान इस तरह के हथियारों के इस्तेमाल को देखते हुए तेजी से काम किया जा रहा था. फिलहाल पुलिस की टीम आरोपियों से पूछताछ में जुटी है.

Comments (0)
Add Comment