आजमगढ़ः धार्मिक टिप्पणी को लेकर बवाल, उपद्रवियों ने पुलिस चौकी में लगाई आग

आजमगढ़ — उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में शनिवार को फेसबुक पर धार्मिक टिप्पणी किए जाने के विरोध में उग्र भीड़ ने थाने की अंदर घुसकर जमकर तोड़फोड़ की. यहीं नहीं प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव करना शुरू कर दिया. इस दौरान पुलिस की गाड़ी भी तोड़ दी.

इसके अलावा एसडीएम निजामाबाद बागीश कुमार शुक्ला को भी चोट लग गई.वहीं मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने हवा में लाठी भांज कर भीड़ को खदेड़ दिया. इस दौरान आंसू गैस के गोले भी दागे गए. एहतियात के तौर पर सरायमीर कस्बे से लेकर थाने तक बड़ी तदद में पुलिस बल तैनात कर दी गई है.

बता दें कि फेसबुक पर धार्मिक टिप्पणी किए जाने पर दूसरे दिन आरोपी युवक के खिलाफ रासुका लगाए जाने की मांग को लेकर सैकड़ों की संख्या में कस्बे के लोग सरायमीर थाने पर पहुंचकर नारेबाजी करने लगे. अधिकारियों के समझाने पर प्रदर्शनकारी और उग्र होते गए.उग्र भीड़ पथराव करते हुए थाने के अंदर घुस गई और पथराव कर पुलिस जीप क्षतिग्रस्त कर दिया. थाने के अंदर तोड़-फोड़ पर आमादा भीड़ को नियंत्रण में करने के लिए पुलिस ने भी लाठी-चार्ज कर दिया. इस दौरान भगदड़ मच गई. मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. फिलहाल स्थित नियंत्रण में बनी हुई है.

Comments (0)
Add Comment