सपा के फायरब्रांड नेता आजम खां बोले- मैं भाजपा की ‘ड्रीमगर्ल’

बदायूं–बदायूं पहुँचे समाजवादी पार्टी के नेता आजम खाँ ने प्रेस कान्फ्रेंस कर बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला और प्रदेश के बड़े मुस्लिम नेताओ के साथ एक गोपनीय मीटिंग की और कहा कि देश मे गठबंधन की हवा चल रही हैं लेकिन गठबंधन से पहले गठजोड़ होना चहिये। 

जितने भी गठजोड़ हुये हैं उनसे ही इंकलाब आया हैं जो लोग हमे उल्ट्टा सीधा कह कर बाबर कि औलाद बता रहे हैं उनसे मै कहना चाहता हूँ विरोध कौन कर रहा हैं। ना पहले किसी ने रोका ना अब कोई रोक रहा हैं। उन्होंने राम मंदिर के लिये कहा सुप्रीम कोर्ट का फैसला सब मुसलमानो को मान्य हैं। सन 1962 से हम सब्र ही कर रहे हैं । सुप्रीम कोर्ट के बाद सिर्फ एक ही अदालत बची हैं ऊपर वाले की हैं। 

वही आजम खाँ से सीबीआई के सवाल पर उन्होने कहा की पूरा सिस्टम ही खराब हैं जिस तरीके से पाँच जज प्रेस कॉन्फरेंस कर पहले ही सवाल उठा चुके हैं उससे यह लगता हैं की कूछ लोग आज भी इंसाफ करते हैं ।

उन्होंने गोपनीय मीटिंग के बारे मे जानकारी देते हुये कहा कि अभी हमने चिंतन किया हैं मंथन किया और कोई निर्णय नही लिया हैं और जो लोग मंदिर मस्जिद के नाम पर भड़का रहे हैं उनसे मै कहना चाहता हूँ की आपने पहले भी कानून नही माना था आज कौन रोक रहा हैं। देश मे ग्रह युध्ध और देश का माहौल खराब करने की कोशिश हो रही है।उन्होंने कहाँ मै भारतीय जनता पार्टी की ड्रीम गर्ल हूँ। मै उन लोगों की तरह नही हूँ जिन्होने पूरी भारत माँ को लूट कर विदेशों मे जमा करा दिया हैं। मेरे नाम से ही विधानसभा चुनाव हुये और मेरे नाम से ही लोक सभा चुनाव होंगे ।

इस मीटिंग मे प्रदेश के बड़े मुस्लिम सांसद तंज़ीम फातिम, पूर्व सांसद मुनव्वर सलीम, विधायक नसीरुद्दीन ,विधायक अब्दुल्लाह आजम, अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व अध्यक्ष पूर्वमंत्री, श्रम विभाग के पूर्व अध्यक्ष पूर्व मंत्री, पूर्व अध्यक्ष अल्पसंख्यक वित्तीय विकास निगम, हज कमेटी के सदस्य, पूर्व वक़्फ़ बोर्ड के चेयरमैन, पूर्व डायरेक्टर जल निगम, पूर्व चीफ स्टेडिग काउंसिल, रिटायर्ड जज उच्च न्यायालय ,वरिष्ठ अधिवक्ता सुप्रीम कोर्ट ,पूर्व एडीशनल एडवोकेट जनरल सहित कई पूर्व मंत्री, पूर्व विधायक व पूर्व प्रत्याशी सहित लगभग 70 लोग मौजूद रहे। इसके बाद उन्होंने पत्रकारों के सवालों के जवाब देते हुये कई प्रमुख मुद्दे उठाये।

Comments (0)
Add Comment